ETV Bharat / state

राज्य स्तरीय सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में महासमुंद ने जमाया तीसरे स्थान पर कब्जा

author img

By

Published : Jan 9, 2020, 10:23 PM IST

भिलाई में हुए राज्य स्तरीय सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में जिले ने तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है. जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

Mahasamund gets third place in state level badminton competition
महासमुंद को मिला तीसरा स्थान

महासमुंद: राज्य स्तरीय सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में जिले ने तीसरा स्थान हासिल किया है. भिलाई में 3 से 5 जनवरी को आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में महासमुंद के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. शुरू से ही अपने लीग मैच में कबीरधाम को 3515, 35 20, कांकेर को 35 10, 35 15, दुर्ग जिले को 35 20, से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. क्वार्टर फाइनल में महासमुंद, गरियाबंद जिले को 35 10, 35 15 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई.

महासमुंद को मिला तीसरा स्थान

सेमीफाइनल में महासमुंद का मुकाबला दुर्ग से हुआ. इसमें महासमुंद के खिलाड़ियों को 35 35, 35 32 से हार का सामना करना पड़ा. उसके बाद तीसरे स्थान के लिए महासमुंद की टीम ने भिलाई को तीन सेट में 35 30, 35 29, 35 33 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया.

Intro:एंकर - राज्य स्तरीय सीनियर बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में तृतीय स्थान भिलाई में 3 से 5 जनवरी को आयोजित हो रहे राज्य स्तरीय सीनियर बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता में महासमुंद के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया शुरू से ही अपने लीग मैच मैं कबीरधाम को 35 15, 35 20 कांकेर को 35 10, 35 15 दुर्ग जिले को 35 20, 35 22 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया क्वार्टर फाइनल में महासमुंद गरियाबंद जिले को 35 10, 35 15 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।


Body:सेमीफाइनल में महासमुंद का मुकाबला दुर्ग निगम से हुआ जिसमें महासमुंद के खिलाड़ियों ने 35 35, 35 32 से हार का सामना करना पड़ा उसके बाद तीसरे स्थान के लिए महासमुंद की टीम ने भिलाई निगम को तीन सेट में 35 30, 35 29, 3533 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।


Conclusion:बाइट 1 - प्रभात सेठ खिलाड़ी बाल बैडमिंटन महासमुंद पहचान संतरा और सफेद कलर का टीशर्ट

बाइट 2 - तुषार खिलाड़ी बाल बैडमिंटन महासमुंद पहचान लाल और नीले कलर का टीशर्ट

हकीमुद्दीन नासिर रिपोर्टर ईटीवी भारत महासमुंद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.