ETV Bharat / state

महासमुंद में 25 जुलाई से लागू होगा लॉकडाउन, जानिए किन सेवाओं पर पड़ेगा असर

author img

By

Published : Jul 24, 2020, 7:11 PM IST

Updated : Jul 24, 2020, 7:50 PM IST

महासमुंद में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए दोबारा लॉकडाउन लागू किए जाने का फैसला लिया गया है. जिले में लॉकडाउन 25 जुलाई से 31 जुलाई तक लागू रहेगा. इसके लिए कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने आदेश भी जारी कर दिया है.

mahasamund lockdown order issued due to increasing of corona cases
महासमुंद में 25 जुलाई से लागू होगा लॉकडाउन

महासमुंद: जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने 25 जुलाई से 31 जुलाई तक फिर से लॉकडाउन करने का आदेश जारी किया है. यह लॉकडाउन जिले के तीन नगरीय क्षेत्रों महासमुंद नगर पालिका, बागबाहरा नगर पालिका और रचना नगर पंचायत में प्रभावशील रहेगा.

महासमुंद में 25 जुलाई से लागू होगा लॉकडाउन

बता दें कि जिले में अब तक 112 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 91 लोगों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं जिले में एक्टिव केसों की संख्या 18 है, जिनका इलाज अभी जारी है. जबकि जिले में कोरोना से 1 मरीज की मौत भी हो चुकी है. कोविड-19 के इस चेन को तोड़ने के लिए ही 1 हफ्ते का लॉकडाउन लगाया जा रहा है. इस लॉकडाउन के दौरान सुबह 6 बजे से 10 बजे तक दूध, सब्जी ,पेट्रोल, गैस जैसी आवश्यक वस्तुओं की बिक्री में छूट रहेगी. इसके अलावा शाम 5 बजे से 6:30 बजे तक दूध बांटने वालों को अनुमति दी गई है.

लॉकडाउन के दौरान इमरजेंसी सेवाएं रहेगी चालू

मेडिकल स्टोर और मेडिकल इमरजेंसी को पहले की तरह ही लॉकडाउन से बाहर रखा गया है. इस बार लगने वाले लॉकडाउन में किराना दुकान को खोलने की अनुमति दी गई है. वहीं किराना व्यवसाई मिली छूट के दौरान होम डिलीवरी कर सकते हैं. लॉकडाउन के दौरान जिले की सीमा को सील किया जाएगा. इस लॉकडाउन के दौरान SDM की ओर से एक ही कलर का पास जारी किया जाएगा.

बेवजह घूमने वालों पर होगी कार्रवाई

वहीं लॉकडाउन के दौरान कोई भी अगर बेवजह घूमते पाया गया तो उसे गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. लॉकडाउन के बारे में कलेक्टर ने प्रेस कॉन्फेंस के माध्यम से जानकारी देते हुए लोगों से अपील की है कि वे लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए कोविड-19 के चेन को तोड़ने में प्रशासन की मदद करें.

पढ़ें: कवर्धा: कोरोना संक्रमण के हालात को देखते हुए पंडरिया में 26 जुलाई की रात से लॉकडाउन

बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. राजधानी रायपुर, दुर्ग, दंतेवाड़ा, बिलासपुर, बेमेतरा, सरगुजा रायगढ़ समेत 14 जिलों में लॉकडाउन लागू किया गया है. वहीं रविवार यानी 26 जुलाई से कवर्धा में भी लॉकडाउन लगाया जाएगा.

इन जिलों में जारी है लॉकडाउन

  • रायपुर में 22 जुलाई से 28 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा.
  • दुर्ग में 22 से 28 जुलाई तक लॉकडाउन.
  • कोरबा में 22 जुलाई से 28 जुलाई तक लॉकडाउन.
  • बेमेतरा जिले में 22 जुलाई से 4 अगस्त तक लॉकडाउन है.
  • दंतेवाड़ा में 23 जुलाई से लॉकडाउन.
  • अंबिकापुर में 22 जुलाई से लॉकडाउन.
  • बलौदाबाजार में 22 जुलाई से 28 जुलाई रात तक लॉकडाउन.
  • जगदलपुर में 23 जुलाई से लॉकडाउन.
  • राजनांदगांव में 23 जुलाई रात से 29 जुलाई तक लॉकडाउन का फैसला.
  • बिलासपुर में 23 जुलाई से लॉकडाउन का फैसला.
  • जांजगीर-चांपा में 24 जुलाई से लॉकडाउन.
  • रायगढ़ और जशपुर में 22 जुलाई से आंशिक लॉकडाउन.
Last Updated : Jul 24, 2020, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.