ETV Bharat / state

महासमुंद में तीन अंतरराज्यीय चांदी तस्कर अरेस्ट, लाखों की चांदी जब्त

author img

By

Published : Nov 12, 2022, 11:55 AM IST

Updated : Nov 12, 2022, 7:39 PM IST

Mahasamund crime news चांदी के अवैध तस्करी मामले में महासमुंद पुलिस ने 62 किलो 280 ग्राम चांदी के साथ तीन अंतरराज्यीय तस्करों को अरेस्ट किया है.ये तस्कर कार के अंदर एक विशेष चैंबर में चांदी को छिपाकर ला रहे थे. लेकिन चेकिंग के दौरान तस्कर पुलिस की नजर से नहीं बच सके.

महासमुंद में तीन अंतरराज्यीय चांदी तस्कर अरेस्ट
महासमुंद में तीन अंतरराज्यीय चांदी तस्कर अरेस्ट

महासमुंद : चांदी के अवैध तस्करी मामले में तीन अंतरराज्यीय आरोपियों से महासमुंद पुलिस ने 62 किलो 280 ग्राम चांदी जब्त किया है.आरोपी लग्जरी कार के चेम्बर में छुपाकर चांदी की तस्करी कर रहे थे. इसका बाजार मूल्य 36 लाख 84 हजार रूपए आंका गया है. वहीं आरोपियों को पुलिस ने जेल भेजा है. (Interstate silver smuggler arrested in Mahasamund )

कब की है घटना : पुलिस कंट्रोल रूम महासमुंद में पूरे मामले का खुलासा करते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (SP Bhojram patel) ने बताया कि '' 11 नवंबर को सिंघोडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तरराज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोल (छग ओडिशा बॉर्डर) के पास पुलिस पार्टी संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी ओडिशा की तरफ से एक टोयटा इंटोस कार को पुलिस टीम ने तलाशी के लिए रोका. इस दौरान वाहन के सीट में बने विशेष चेम्बर दिखा. टीम ने चेम्बर खोलकर देखा तो उनके अंदर दो जूट की बोरी में चांदी के ईट रखा हुई थी .

ये भी पढ़ें- झाड़ फूंक के नाम पर महिला की पिटाई

बोरे के अंदर मिली चांदी : टीम ने दोनों जूट की बोरी वाहन से निकाल कर चेक किया. जिसमें एक बोरी में 23 नग अलग-अलग साइज की चांदी के ईंट मिले. दूसरी जूट बोरी में 11 नग अलग अलग साइज के चांदी के ईंट मिले. थाना और सायबर सेल टीम ने चांदी के ईंट के बारे में वाहन सवार लोगों से पूछा.जिस पर उन्होंने चांदी को ओड़िशा के कटक से लाना बताया. जो रायपुर की ओर चांदी ले जा रहे थे.तीन आऱोपियों में एक ओडिशा और 2 आगरा के निवासी हैं. कोर्ट ने तस्कर संजय कुमार , राजकिशोर और लक्ष्मण प्रसाद अग्रवाल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है.

Last Updated : Nov 12, 2022, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.