ETV Bharat / state

महासमुंद ITI कॉलेज में शिक्षकों की कमी, छात्रों को सता रही भविष्य की चिंता

author img

By

Published : Oct 3, 2022, 12:33 PM IST

Updated : Oct 3, 2022, 7:28 PM IST

महासमुंद ITI कॉलेज में शिक्षकों की कमी
महासमुंद ITI कॉलेज में शिक्षकों की कमी

स्कूलों और कॉलेजों में यदि छात्रों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों की कमी हो तो शिक्षा कार्यो को पूरा करना एक बड़ी चुनौती साबित हो जाता है.ऐसा ही कुछ नजारा इन दिनों महासमुंद जिले के शासकीय ITI कॉलेज में देखने को मिल रहा है. जहां शिक्षकों की कमी के कारण कई कोर्स अधूरे हैं. जिसके कारण छात्रों को भविष्य की चिंता सता रही है.Due to lack of teachers ITI College in Mahasamund

महासमुंद : महासमुंद जिले के बसना ब्लॉक में शासकीय आईटीआई कॉलेज शिक्षकों की कमी से जूझ रहा (ITI College students face difficulties for studies ) है. शासकीय औद्योगिक परीक्षण संस्था (आईटीआई) में लंबे समय से थ्योरी, मैथ्स ड्राइंग विषय के शिक्षकों की कमी से छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है. यहां के छात्र शिक्षकों की मांग करते-करते थक गए है. लेकिन इनकी सुनने वाला कोई नही (Due to lack of teachers ITI College in Mahasamund) है.

दरअसल विगत सत्र 2021-22 से आज तक शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बसना में प्रशिक्षण अधिकारी पदस्थ नहीं हैं.प्रशिक्षण अधिकारी के अभाव में पिछले साल टीएमसी का पाठ्यक्रम पूरा अधूरा रहा. जिसके परिणाम स्वरूप यहां पढ़ने वाले छात्रों का परीक्षा परिणाम अत्यंत खराब था. इसके बाद भी यहां डीएमसी में नए छात्रों का प्रवेश लिया जा रहा है. हालात तो ये हो चुके हैं कि छात्रों को केवल कक्षा में उपस्थिति लेने के लिए बुलाया जा रहा है.

छात्रों ने इस समस्या को लेकर स्थानीय विधायक और महासमुंद कलेक्टर , नोडल अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर प्रशिक्षण अधिकारी की व्यवस्था करने की मांग की.छात्र किसी दूसरे संस्था जहां डीएमसी में प्रशिक्षण अधिकारी हैं. वहां से इस संस्था में वैकल्पिक व्यवस्था करने का मांग कर रहे हैं.

छात्र छात्राओं में ममता प्रधान और पुरंदर प्रधान का कहना है कि '' हम शिक्षकों की मांग करते थक चुके हैं. शिक्षकों की कमी से हमें पढ़ाई खुद से करनी पड़ती है जिससे 1 साल से यहां व्यवस्था खराब बनी हुई है."

तो वहीं संस्था के प्राचार्य प्रकाश कुमार कैवर्त बताते है कि ''संविदा में प्रशिक्षण अधिकारियों की सेवा समाप्त हो चुकी है. जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है और हमने उच्च अधिकारियों को समस्या से अवगत भी करा दिया है. लेकिन अभी तक कोई व्यवस्था नही किया गया है.

वहीं इस पूरे मामले में स्थानीय विधायक प्रतिनिधि मंजीत सिंह सलूजा का कहना हैं कि ''बसना विधायक देवेंद्र बहादुर को हमने इस मामले से अवगत करा दिया है.उनका एक पत्र उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दिया गया है.जल्द से जल्द शिक्षक व्यवस्था किया जाएगा.''mahasamund latest news

Last Updated :Oct 3, 2022, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.