ETV Bharat / state

शराब बिक्री पर सरकार के खिलाफ आक्रामक विपक्ष, लगातार जारी हैं हमले

author img

By

Published : May 7, 2020, 11:16 AM IST

Updated : May 7, 2020, 1:23 PM IST

शराब बिक्री मुद्दे पर भाजपा प्रवक्ता श्रीचंद्र सुंदरानी ने सरकार पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया है. साथ ही सरकार से शराब बिक्री के फैसले को वापस लेने की मांग की है.

accuses Bhupesh government
भाजपा प्रवक्ता ने भूपेश सरकार पर लगाया ये आरोप

महासमुंद : प्रदेश सरकार के शराब दुकान खोलने को लेकर भाजपा प्रवक्ता श्रीचंद्र सुंदरानी ने सरकार पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि विश्व के बाद देश में भी कोरोना महामारी का संकट गहरा गया है. इस संकट से उबरने के लिए केंद्र सरकार ने अनेक उपाय किए इसमें से एक उपाय लॉकडाउन भी है.

भाजपा प्रवक्ता ने लगाया सरकार पर आरोप

लॉकडाउन के दौरान पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है. इसके अलावा प्रदेश में धारा 144 भी लागू की गई है, जिसके तहत कही भी भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रम आयोजित करना मना हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार शराब दुकान खुलवा कर जिस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रही है, उससे अब तक लॉकडाउन का पालन कर रहे आम लोग चिंतित हैं. शराब दुकान में उमड़ी बेतहाशा भीड़ इसकी गवाह है कि सरकार खुद सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करा रही है. सरकार के इस कदम से कभी भी प्रदेश पर कोरोना का संकट आ सकता है. सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए बीजेपी ने इसे वापस लेने की मांग की है.

पढ़ें: सरकार लोगों के घरों तक पानी नहीं शराब पहुंचा रही: सुनील सोनी

भाजपा प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि आने वाले समय में जनता को बताना चाहिए कि नैतिकता के आधार पर प्रदेश सरकार को शराब बेचना उचित नहीं है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में भी शराबबंदी का जिक्र किया है, यह एक अच्छा मौका है, लेकिन सरकार शराब बेचने पर आमादा है. ये समझ से परे है. वहीं श्रीचंद सुंदरानी ने आबकारी मंत्री कवासी लखमा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अबकारी मंत्री मस्त मौला है. कब क्या कह जाते हैं पता नहीं चलता.

Last Updated : May 7, 2020, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.