ETV Bharat / state

Mahasamund Crime News : हथकड़ी खोलकर युवक को पीटने वाले आरोपी गिरफ्तार, तीन आरक्षकों पर भी गिरी गाज

author img

By

Published : Jul 7, 2023, 3:19 PM IST

Arrested for beating young man
हथकड़ी खोलकर युवक को पीटने वाले आरोपी गिरफ्तार

Mahasamund Crime News पिथौरा थाने के अंदर से हथकड़ी खोलकर युवक की पिटाई करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.एसपी महासमुंद के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई है.साथ ही आरोपी युवकों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

महासमुंद : पिथौरा थाना के अंदर से चोरी के आरोपी युवक की हथकड़ी खोलकर मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पीड़ित युवक ने अपनी मां के साथ पिथौरा थाने में मामला दर्ज कराया था.जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी सन्नी सरदार और राहुल सिंह को बिलासपुर से अरेस्ट किया है. पुलिस ने आरोपियों की कार जब्त करके दोनों पर एससीएसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की है.इस केस में पुलिस अधीक्षक ने पहले ही लापरवाही बरतने वाले दो आरक्षकों को निलंबित किया है.

क्या है मामला : एक जुलाई को दोनों आरोपियों ने पीड़ित युवक को पैसों के आपसी लेन देन के मामले को लेकर पीटा था.इसके बाद युवक को थाने लाकर उसके खिलाफ बाइक चोरी का मामला लिखवाया और हथकड़ी लगवाकर अपने ही साथी पुलिसकर्मियों से पिटाई करवाई थी.इसके बाद आरोपियों ने थाने से युवक की हथकड़ी खोलकर अपनी गाड़ी में बिठाया और रायगढ़ ले आए.इस दौरान आरोपियों ने लात घूसों से युवक की पिटाई की.इसका वीडियो भी उन्होंने बनाया और अपने सोशल मीडिया अकाउंट में डालकर वायरल कर दिया.

रायगढ़ में पिटाई के बाद थाने में भेजा : पीड़ित युवक की माने तो इस दौरान रायगढ़ लाकर स्टेशन चौक के पास युवक के साथ घंटों मारपीट की गई.इस दौरान उसे जातीसूचक शब्दों से अपमानित किया गया. पिटाई करने के बाद आरोपी युवकों ने पीड़ित युवक को सिटी कोतवाली रायगढ़ में पुलिस के हवाले कर दिया.जहां पुलिस ने युवक को छोड़ दिया.

पीड़ित युवक ने पुलिस से की शिकायत : पीड़ित युवक ने थाने से छूटते ही घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी.जिसके बाद परिजन उसे लेकर रायगढ़ थाने में पहुंचे.जहां पुलिस ने परिजनों को पिथौरा में जाकर शिकायत दर्ज कराने को कहा.जिसके बाद पीड़ित युवक महासमुंद आया और पुलिस अधीक्षक को घटना और वीडियो की जानकारी दी. मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आते ही पिथौरा थाने के तीन आरक्षकों को निलंबित किया गया.वहीं एफआईआर दर्ज करने के बाद फरार आरोपी राहुल सिंह और सन्नी सरदार को बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया.जहां आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

थाने में घुसकर खोली आरोपी की हथकड़ी, गाड़ी में बिठाकर पिटाई का वीडियो किया वायरल
चर्च के फादर से लूटपाट करने वाले आरोपी गिरफ्तार
महासमुंद में दो सौ किलो गांजा समेत आरोपी गिरफ्तार

एससीएसटी एक्ट के तहत चलेगा मामला : अब इस मामले में महासमुंद पुलिस आरोपियों के खिलाफ मारपीट के साथ एससी एसटी एक्ट के तहत कार्यवाई कर रही है.साथ ही साथ पुलिस कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी प्रधान आरक्षक अनिल साहू, गोपाल साहू, शैलेष ठाकुर को महासमुंद पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने निलंबित कर दिया है..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.