ETV Bharat / state

कोरिया में आईपीएल मैच में सट्टा खिलाते तीन आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 28, 2021, 11:00 PM IST

कोरिया में पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा खिलाते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी करीब 2 लाख रुपये का सट्टा खिलाते पकड़े गए हैं.

betting in IPL match
आईपीएल मैच में सट्टा खिलाते तीन आरोपी गिरफ्तार

कोरिया: कोरोना महामारी की वजह से जिले में लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे समय में भी कुछ लोग लाभ कमाने के लिए अनुचित काम में लगे हैं. मनेंद्रगढ़ पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा खिलाते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी ने आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए है. इस दौरान सूचना मिली की आईपीएल क्रिकेट मैच में कुछ लोग दांव लगा रहे हैं. पुलिस ने मौके पर दबिश दी. जहां आरोपी मनोज केशरवानी, राजेंद्र कुमार, अमित शिवहरे करीब 2 लाख रुपये का सट्टा खिलाते पकड़े गए.आरोपियों के कब्जे से 8500 रुपये नकद ,3 नग मोबाइल और सट्टा-पट्टी जब्त किया है.

betting in IPL match
नकद और मोबाइल जब्त

इससे पहले धमतरी में भी आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाने के आरोप में एक डेली नीड्स दुकान संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. लॉकडाउन में भले ही सभी कारोबार प्रभावित हो रहे हैं, लेकिन लोग सट्टा खेलने और सट्टा खिलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. आईपीएल में जमकर सट्टेबाजी हो रही है. पुलिस ने पहले भी कई जिलों में कार्रवाई की है. आरोपी के पास से पुलिस ने 35 हजार रुपए नगद, सट्टा पट्टी और एक मोबाइल जब्त किया था.

रायपुर में IPL मैच में सट्टा खिलाते 6 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर में भी पुलिस मुस्तैद

राजधानी रायपुर की खमतराई पुलिस ने भी IPL मैच में सट्टा खिलाने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों के पास से 1 लाख 45 हजार रुपये कैश, मोबाइल फोन व सट्टा-पट्टी जब्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.