ETV Bharat / state

Koriya crime news चोरी के पैसों से कर रहे थे ऐश, धरे गए शराब दुकान के चोर

author img

By

Published : Jan 14, 2023, 1:26 PM IST

Koriya crime news
धरे गए शराब दुकान के चोर

कोरिया जिले के देसी शराब दुकान में बीते साल अक्टूबर माह में लाखों रुपए की चोरी हुई थी. इस चोरी ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे.लिहाजा चोरों को पकड़ना किसी चुनौती से कम ना था. इस चुनौती को स्वीकारते हुए पुलिस की टीम ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है.लेकिन ये चोर तब तक चोरी की रकम को खा पीकर पचा चुके थे.फिलहाल पुलिस ने चोरों से खरीदा हुआ सामान और चोरी में इस्तेमाल सब्बल जब्त किया है.robbery in liquor store in korea

कोरिया : जिले के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत शराब दुकान की शीट को तोड़कर लाखों रुपयों की चोरी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चोरी की गई रकम को भी जब्त किया है. चोरी के पैसों से खरीदी गई मोटरसाइकिल और आलमारी को भी पुलिस की टीम ने जब्त किया है.इस पूरे मामले में पुलिस को कई भी सुराग हाथ नहीं लग रहा था. लेकिन पुलिस ने हर जगह अपने मुखबिर फैलाए और चोरों की पतासाजी के लिए चौकन्ना रहने को कहा.तभी पुलिस को एक जरुरी सुराग मिला जिसके बूते वो चोरों तक पहुंच गई.

कब हुई थी चोरी : मामले की जानकारी देते हुए सिटी कोतवाली प्रभारी अश्वनी सिंह ने बताया की '' प्रार्थी हर्षित तिवारी पिता उमाशंकर तिवारी निवासी बाईसागरपारा बैकुण्ठपुर शासकीय शराब दुकान बैकुण्ठपुर में सुपरवाईजर के पद पर है. उसने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 29 अक्टूबर की रात करीब 10:30 बजे शराब दुकान बंद कर दिन भर की बिक्री रकम 2 लाख 9 हजार 130 रुपये, स्वाईप मशीन, बैंक की जमा पर्ची को लॉकर के अन्दर रखकर दुकान बंद कर घर चला गया था. जिसे अज्ञात चोरों ने शराब दुकान के छत की शीट को उखाड़कर लॉकर सहित चोरी कर लिया गया है.

रिपोर्ट के बाद पुलिस हुई सक्रिय : प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली बैकुन्ठपुर में अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई. प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बैकुन्ठपुर कोरिया के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और उप पुलिस अधीक्षक बैकुन्ठपुर के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी अज्ञात चोरों की लगातार तलाश कर रहे थे.इस दौरान पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि कोरिया कालरी के पोखरी दफाई निवासी अजय मरावी और लखन नेताम ने शराब दुकान में चोरी की है.

आरोपियों ने उगला राज : दोनों आरोपियों को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने बैकुण्ठपुर की शराब दुकान में चोरी करना स्वीकार कर लिया. आरोपी अजय सिंह मरावी और लखन नेताम को हिरासत मे लेकर चोरी की गई रकम 2 लाख 9 हजार 130 रुपये के बारे मे पुछताछ की गई. जिस पर आरोपियों ने बताया कि कैसे उन्होंने चोरी की और बाद में पैसों का क्या किया. चोरों ने सरकारी पैसों की रकम से एक बाइक और अलमारी खरीदी, शराब पी और फिर घूमने फिरने निकल गए.

ये भी पढ़ें- कोरिया में आदिवासी किसान के साथ धोखाधड़ी

पुलिस ने जब्त किया समान : आरोपियों से पुलिस ने चोरी की रकम से खरीदे गए सामान अलमारी और मोटरसाइकिल, नकद 10 हजार रूपए, सीसीटीवी का डीव्हीआर और चोरी करने में इस्तेमाल किए गए सब्बल को जब्त किया है.पुलिस ने जितना सामान जब्त किया है उसकी कीमत 1 लाख 28 हजार रुपए बताई जा रही है. ये दोनों ही चोर कोरिया कालरी निवासी है.जो पोखरी दफाई में रहा करते थे. दोनों ही आरोपियों को अपराध धारा 457,380 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.