ETV Bharat / state

MCB: दिव्यांग को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ

भरतपुर के खाडाखोह गांव में दिव्यांग राजकुमार को सरकारी सुविधाएं नहीं मिल रही है. दिव्यांग के परिजनों का आरोप है कि हमें सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात के लिए भटकना पड़ रहा है. ग्राम पंचायत से लेकर जनपद पंचायत तक आवेदन दे चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है.

handicapped rajkumar
दिव्यांग राजकुमार
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 1:10 PM IST

दिव्यांग राजकुमार को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ

एमसीबी: एमसीबी जिले के भरतपुर में खाडाखोह गांव है. यहां दिव्यांग राजकुमार को कई बार आवेदन देने के बाद भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. राजकुमार के पास ट्राई साइकिल नहीं है. घर में शौचालय भी नहीं है. राजकुमार को दिव्यांग पेंशन भी नहीं मिल रही है. राजकुमार के परिवार की आर्थिक हालत भी ठीक नहीं होने की वजह से कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

नहीं मिल रही कोई सुविधा: राजकुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि ''अगर दिव्यांग पेशन का लाभ मिलता तो दिक्कतें कम हो जाती.'' राजकुमार के पिता महावीर कहते हैं कि ''सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज मांगा जाता है. हमनें कागजात भी बनवाया लेकिन कोई फायदा नहीं मिला.''

दफ्तरों के चक्कर काटकर परेशान: राजकुमार की मां कहती हैं ''मेरे बच्चे के लिए कोई कुछ नहीं कर रहा है. मेरे बेटे को सरकार से कोई लाभ नहीं मिला है. हम विधायक के पास गए तो वो बोले कि पहले कागज बनवा लो. बिना कागज के कोई काम नहीं होगा. सरपंच का कहना है कि अभी बच्चे की उम्र 18 साल नहीं हुई है, इसलिए कुछ लाभ नहीं मिलेगा.''

यह भी पढ़ें: Sarguja news: जिद के आगे जीत है, सरगुजा का महेश पैरों की उंगली से लिख रहा भविष्य, दे रहा बोर्ड परीक्षा !

उपसरपंच शीतल प्रसाद यादव ने बताया कि ''राजकुमार जन्म से ही विकलांग है. हम कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल कोई सुविधा नहीं मिली है. लेकिन हम कोशिश कर रहे हैं.''

अधिकारी ने दिया भरोसा: जनपद पंचायत सीईओ अतुल अग्निहोत्री ने बताया कि आपके जरिए हमें जानकारी मिली है. खाता नहीं होने के कारण नगद राशि जनपद के अकाउंट में आ चुकी है. बैंक खाता खुलवाकर उनके खाते में पैसे जमा करा दिए जाएंगे. ट्राईसाइकिल के लिए जिला पंचायत में आवेदन दिया गया है. नियम के मुताबिक शौचालय बनवा दिया जाएगा.

दिव्यांग राजकुमार को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ

एमसीबी: एमसीबी जिले के भरतपुर में खाडाखोह गांव है. यहां दिव्यांग राजकुमार को कई बार आवेदन देने के बाद भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. राजकुमार के पास ट्राई साइकिल नहीं है. घर में शौचालय भी नहीं है. राजकुमार को दिव्यांग पेंशन भी नहीं मिल रही है. राजकुमार के परिवार की आर्थिक हालत भी ठीक नहीं होने की वजह से कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

नहीं मिल रही कोई सुविधा: राजकुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि ''अगर दिव्यांग पेशन का लाभ मिलता तो दिक्कतें कम हो जाती.'' राजकुमार के पिता महावीर कहते हैं कि ''सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज मांगा जाता है. हमनें कागजात भी बनवाया लेकिन कोई फायदा नहीं मिला.''

दफ्तरों के चक्कर काटकर परेशान: राजकुमार की मां कहती हैं ''मेरे बच्चे के लिए कोई कुछ नहीं कर रहा है. मेरे बेटे को सरकार से कोई लाभ नहीं मिला है. हम विधायक के पास गए तो वो बोले कि पहले कागज बनवा लो. बिना कागज के कोई काम नहीं होगा. सरपंच का कहना है कि अभी बच्चे की उम्र 18 साल नहीं हुई है, इसलिए कुछ लाभ नहीं मिलेगा.''

यह भी पढ़ें: Sarguja news: जिद के आगे जीत है, सरगुजा का महेश पैरों की उंगली से लिख रहा भविष्य, दे रहा बोर्ड परीक्षा !

उपसरपंच शीतल प्रसाद यादव ने बताया कि ''राजकुमार जन्म से ही विकलांग है. हम कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल कोई सुविधा नहीं मिली है. लेकिन हम कोशिश कर रहे हैं.''

अधिकारी ने दिया भरोसा: जनपद पंचायत सीईओ अतुल अग्निहोत्री ने बताया कि आपके जरिए हमें जानकारी मिली है. खाता नहीं होने के कारण नगद राशि जनपद के अकाउंट में आ चुकी है. बैंक खाता खुलवाकर उनके खाते में पैसे जमा करा दिए जाएंगे. ट्राईसाइकिल के लिए जिला पंचायत में आवेदन दिया गया है. नियम के मुताबिक शौचालय बनवा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.