ETV Bharat / state

किशोरी का गर्भपात कराने पहुंची महिला और उसका पति गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 13, 2020, 2:21 PM IST

नाबालिग का गर्भपात कराने वाले आरोपी दंपती गिरफ्तार

police arrested the accused for aborting a minor in koriya district
नाबालिग का गर्भपात कराने वाले आरोपी दंपती गिरफ्तार

कोरिया : जिले के केल्हारी में नाबालिग का गर्भपात कराने का मामला सामने आया है, गर्भपात कराने वाले कोई और नहीं बल्कि दुष्कर्म के आरोपी की पत्नी ने ही किया है. आरोपी की पत्नी जबरदस्ती पीड़िता के घर पहुंचकर उसे गर्भपात की दवा खिला रही थी, इसी दौरान पीड़िता के परिजनों ने देख लिया जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.

नाबालिग के साथ दुष्कर्म

कोरिया जिले के केल्हारी पुलिस ने बताया कि असंतराम और उसकी पत्नी सुनीता ने रोपाई कार्य खत्म होने के बाद जून महीने में एक नाबालिग को अपने घर में खाना पकाने बुलाया था. इस दौरान आरोपी ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद पीड़िता गर्भवती हो गई. मामले में पीड़िता ने समाज के डर से किसी को ये बात नहीं बताई लेकिन आरोपी की पत्नी को सारी बातें बताई, जिसके बाद आरोपी की पत्नी ने 7 अक्टूबर को बाजार से गर्भपात की गोली मंगाकर पीड़िता को खिला दी. उसके बाद 9 अक्टूबर को पीड़िता के घर पहुंचकर 2 और गोली खिलाने लगी, लेकिन इसी दौरान पीड़िता की मां ने देख लिया और पूछताछ की. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.

नाबालिग के माता-पिता की शिकायत पर कारर्वाई

पीड़ित के मां-पिता ने 10 अक्टूबर को थाने में दंपती के खिलाफ मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दंपती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने दंपती के खिलाफ धारा 376(2)ढ, 312, 34 एवं पॉक्सो एक्ट 6 के तहत अपराध दर्ज किया है. कार्रवाई में थाना प्रभारी जेआर कुर्रे, शेषनारायण सिंह, राजेश पाण्डेय, अशोक एक्का, राज कुमार, जितेंद्र कुमार, सुनील साहू, विनका बिहालेन, सियाराम साहू शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.