ETV Bharat / state

कोरिया पुलिस ने चलाया ऑपरेशन मुस्कान, 6 गुमशुदा बच्चे बरामद

author img

By

Published : Dec 23, 2022, 6:56 PM IST

Operation muskaan launched by Korea Police
कोरिया पुलिस ने चलाया ऑपरेशन मुस्कान

कोरिया पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान शुरु किया है, जिसमें 2000 से 2022 तक के गुमाशुदा अपहृत बच्चों के दर्ज मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. (Operation muskaan launched by Korea Police) मामले में कोरिया पुलिस ने दूसरे प्रदेशों से बच्चों को बरामद कर गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा है. (accused arrested in korea) कोरिया एसपी त्रिलोक बंसल ने इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रखने की बात कही है. korea latest news

ऑपरेशन मुस्कान के तहत 6 गुमशुदा बच्चे बरामद

कोरिया: पुलिस विभाग के निर्देश पर पूरे राज्य भर में गुमशुदा अपहृत बच्चों बरामदगी के लिए ऑपरेशन मुस्कान शुरु किया है. (Operation muskaan launched by Korea Police) बच्चों का लापता होना एक राष्ट्रीय समस्या बन गई है. क्योंकि ज्यादातर गुम बच्चों के मामलों में भिक्षावृत्ति, बालश्रम, लैंगिंग शोषण के शिकार होने की शिकायतें मिलती हैं. कोरिया में ऑपरेशन मुस्कान के लिए गठित टीम ने जिले के सन् 2000 से 2022 तक 8 बालिका 7 बालक सहित कुल 16 दर्ज मामले में 6 बच्चों को बरामद (Korea Police recovers missing children) कर लिया है. korea latest news

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ से अगवा नाबालिग को हरियाणा में बेचा, बंधक बनाकर रखा, सात आरोपी गिरफ्तार

"गुमशुदा बच्चों की तलाश जारी रहेगी": ज्यादातर अपहृत बालक बालिका छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर दूसरे राज्य मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली सहित अन्य राज्यों से बरामद किये गये हैं. मामले में गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा है. कोरिया एसपी त्रिलोक बंसल ने बताया "राज्य सरकार के निर्देश पर माह भर के चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान (opration muskaan) के बाद भी जिले में गुमशुदा बच्चों की तलाश जारी रहेगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.