ETV Bharat / state

MCB News: कोल इंडिया का न्यूनतम वेतन 43 हजार 677 रुपए, जेबीसीसीआई बैठक में कई बड़े फैसले

author img

By

Published : May 26, 2023, 1:44 PM IST

कोल फील्ड में काम करने वाले कर्मियों के लिए जेबीसीसीआई बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं.जिसमें सबसे बड़ा फैसला उनके वेतन बढ़ोतरी से जुड़ा हुआ है. नए समझौते के मुताबिक अब कोल इंडिया के किसी भी कर्मचारी का न्यूनतम वेतन 43 हजार 677 रुपए होगा.

Massive hike in salary for employees in Coal India
कोल इंडिया के वर्कर्स का बढ़ा वेतन

एमसीबी : 23 माह के लंबे अंतराल के बाद जेबीसीसीआई की 10वीं बैठक से कोरिया एमसीबी जिले में 12 हजार कर्मियों को बड़ी राहत मिली है.अब कोल इंडिया के किसी भी कर्मचारी का न्यूनतम वेतन 43 हजार 677 रुपए होगा. यह जुलाई 2021 से जून 2026 तक के लिए प्रभावी रहेगा. कोयलाकर्मियों को बीते 23 महीनों का एकमुश्त राशि का भुगतान मिलेगा.

बाजार में बढ़ेगी रौनक : कोल इंडिया के कर्मचारियों का वेतन समझौता शनिवार को कोलकाता में कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल और एसईसीएल समेत अन्य कंपनियों के सीएमडी , श्रमिक संघ प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हस्ताक्षर हुआ. नए वेतन समझौते से कोयला कर्मियों के वेतन में न्यूनतम 9 हजार और अधिकतम 32 हजार की मासिक वृद्धि होगी. इससे कोयलांचल क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में भी सुधार आएगा. क्योंकि जिले का बाजार क्षेत्र के कोयला उद्योग और श्रमिकों के वेतन से सीधा जुड़ा है.

किन बिंदुओं पर बनीं सहमति
1- बेसिक का 11.25% मिलेगा अंडर ग्राउंड भत्ता (1 जुलाई 2021 से होगा भुगतान)
2- पांच फीसदी मिलेगा विशेष भत्ता (1 जून 2023 से लागू होगा)
3- लाइफ कवर स्कीम के तहत 1 लाख 56 हजार 260 रुपए मिलेगा
4- खान दुर्घटना में मौत होने पर 15 लाख रुपए अतिरिक्त आश्रित को मिलेंगे
5- कर्मी की मौत होने की स्थिति में बच्चों का नाम 18 साल की उम्र तक लाइव रोस्टर में
6 - राष्ट्रीय छुट्टी नौ दिनों का, 150 दिनों का होगा अर्न लीव
7- साल में 15 दिनों तक सिक लीव वेतन के साथ
8- कैजुअल लीव 11 दिनों का, 5 दिनों का 2 पितृत्व लीव
9- 1181 रुपए पाने वाले दैनिक मजदूर को मिलेगा 1756

कर्मचारियों की दिनचर्या में होगा सुधार : एसईसीएल चिरमिरी एरिया के महाप्रबंधक नवनीत श्रीवास्तव ने बताया कि ''अब कोल इंडिया के किसी भी कर्मचारी का न्यूनतम वेतन 43 हजार 677 रूपए होगा. साथ ही दैनिक मजदूरों का मानदेय भी तय किया गया है.अभी जिस मजदूर को 1181.83 रुपए प्रतिदिन मिल रहे हैं, उनको 1756 रुपए प्रतिदिन मिलेगा. नए वेतन समझौता पर कोल इंडिया पर आर्थिक प्रभाव 6 हजार करोड़ रुपए का होगा. नया वेतन जून माह के वेतन से मिलेगा.जुलाई महीने में भुगतान किया जाएगा.''

  1. कवासी लखमा के साथ ही रमन सिंह का भी हो नार्को टेस्ट: सीएम बघेल
  2. Jhiram Martyrdom Day : सीएम भूपेश ने झीरम के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
  3. ईडी के छापे के बाद दुकानों से ब्रांडेड शराब गायब, खपाई जा रही मध्य प्रदेश की शराब

दैनिक वेतनभोगी मजदूरों को भी बड़ी राहत : वेतन समझौते में दैनिक मजदूरों का मानदेय भी तय किया गया है. अभी जिस मजदूर को 1181.83 रुपए प्रतिदिन मिल रहे हैं, उनको 1756 रुपए प्रतिदिन मिलेगा. उत्खन्न के कार्य में लगे कर्मी जिनका दैनिक मजदूरी 1078.74 रुपए प्रतिदिन होगा, उनको 1602 रुपए मिलेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.