ETV Bharat / state

Mcb News: शहर में अव्यवस्थाओं का अंबार, लोग हो रहे हलाकान

author img

By

Published : May 26, 2023, 5:14 PM IST

शहर में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने तहसिलदार को ज्ञापन सौंपा है. दूषित पानी की वजह से टाइफाइड फैलने का खतरा बना हुआ है. गली गली में अवैध शराब बिक रही है. इस सभी समस्याओं के निप्टारे के लिए ज्ञापन सौंपा गया है.

irregularity in chirmiri muncipal corporation
शहर की अव्यवस्थाओं को लेकर हल्लाबोल

शहर की अव्यवस्थाओं को लेकर हल्लाबोल

एमसीबी: चिरमिरी नगर निगम में लगातार बरती जा रही अनियमितता से लोग परेशान हैं. पानी से लेकर ट्रैफिक व्यवस्था तक सारी व्यवस्थाएं यहां चौपट है. इसके साथ ही शहर में अपराध भी बेलगाम तरीके से बढ़ रहा है. गली गली में अवैध शराब मिल रही है. भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने शुक्रवार को इन समस्याओं के संबंध में पार्टी ने सभी संबंधित विभागों को ज्ञापन सौंपा. पार्टी ने समस्याओं का जल्द निप्टारा ना होने पर आंदोलन की चोतावनी भी दी है.

बीमारी फैलने का बना है खतरा: चिरमिरी में इन दिनों सराकारी नलों में पानी बेहद गंदा आ रहा है. जिस वजह से क्षेत्र में टाइफाइड जैसी बीमारी के लक्षण दिखाई देने लगे हैं. यदि समय रहते इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो बीमारी एक माहामारी का रुप भी ले सकती है. फिर विभाग इसकी जिम्मेदारी किस पर मढेगा यह तो विभाग ही जाने. इसके साथ ही शनीचरी बाजार हल्दीबाड़ी में स्लाटर हाउस में मांस मछली की दुकान ना लगाकर अब बीच सड़क में लगाया जा रहा है. जिस वजह से लेगों को बदबू और गंदगी से परेशानी हो रही है.

यह भी पढ़ें:

MCB news: चिरमिरी में अंधे मोड़ वाली सड़कों को ठीक किया गया

MCB: मनेंद्रगढ़ नगर पालिका के बकायेदारों पर होगी कार्रवाई, 48 लोगों की सूची तैयार

एमसीबी के सरोवर धाम तलाब में सफाई अभियान

असामाजिक तत्व बेधड़क: इसके साथ ही शहर के कई जगह में अवैद्य शराब की बिक्री हो रही है, जिससे वजह से शहर का माहौल बिगड़ रहा है. शहर में लगातार असामाजिक तत्वों का आतंक बढ़ रहा है. इसके साथ ही नगर निगम कर्मचारियों को तीन से पांच माह का वेतन नहीं मिला है. इन सभी समस्याओं को ले कर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने संबंधित विभागों को ज्ञापन सौंपा है. पार्टी को लिगों ने यह भी कहा है कि अगर इन समस्याओं का निवारण जल्द से जल्द नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.