ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ की हल्दी बाड़ी माइंस में चोरी के आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 13, 2022, 9:04 PM IST

Haldi Bari mines theft मनेंद्रगढ़ जिले के झगराखांड थाना अंतर्गत हल्दीबाड़ी माइंस में लंबे समय से कॉलरी के सामानों की चोरी के मामले में 2 नाबालिग सहित कुल 9 अंतरराज्यीय चोर गिरोह को गिरफ्तार किया गया है.

Inter state thieves caught
हल्दी बाड़ी माइंस में चोरी के आरोपी गिरफ्तार

मनेंद्रगढ़: थाना प्रभारी झगराखांड निरीक्षक दीपेश सैनी ने बताया कि '' अंतरराज्यीय चोर गिरोह द्वारा हल्दीबाड़ी माइंस में रखे लोहे के रोड रोलर को चोरी कर पिकअप में भरकर ले जाया जा रहा था. पुलिस टीम ने सूचना मिलते ही घटनास्थल की घेराबंदी कर चोर गिरोह को पिकअप वाहन और चोरी के माल सहित पकड़ लिया.''Inter state thieves caught

यह भी पढ़ें: Korea Elephant News: 42 हाथियों का दल पहुंचा कोरिया

प्रार्थी अंगिरा प्रसाद तिवारी सुरक्षा प्रभारी हल्दीबाड़ी माइंस एसईसीएल के लिखित आवेदन पर थाना झगराखाण्ड में अपराध धारा 379,401,34 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. Haldi Bari mines theft

आरोपियों के कब्जे से कुल 7 लाख 12 हजार रुपये का माल जब्त किया गया है. इस मामले में अन्य एसईसीएल के कर्मचारियों के शामिल होने की जानकारी भी सामने आ रही है, जिसकी जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.