ETV Bharat / state

Fear of land mafia in Manendragarh : मनेंद्रगढ़ में भू माफिया का खौफ, विधायक से ग्रामीणों ने लगाई गुहार

author img

By

Published : Jan 30, 2023, 7:07 PM IST

Fear of land mafia  in Manendragarh
मनेंद्रगढ़ में भू माफिया का खौफ

एमसीबी जिले के चैनपुर में ग्रामीणों की जमीन पर भू माफिया लगातार कब्जा कर रहे हैं. ग्रामीणों पर गुंडागर्दी कर धौंस जमाया जाता है. गुंडों के धमकी के बाद एक दर्जन से ज्यादा ग्रामीण और महिलाएं क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरो के पास शिकायत करने पहुंचे. जहां विधायक ने आश्वासन दिया और तहसीलदार को कार्रवाई करने के लिए कहा.

विधायक से ग्रामीणों ने लगाई गुहार

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : जिला बनने के बाद यहां भू माफिया सक्रिय हो गए हैं. लगातार ग्रमीणों को धमका कर उनकी पुरखों की जमीन को औने पौने दाम में ले रहे हैं. चैनपुर के एक दर्जन से ज्यादा ग्रामीण अपनी शिकायत लेकर क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरो से मिलने पहुंचे. ग्रामीणों ने विधायक से यह कहते हुए आरोप लगाया है कि हमारे जमीन पर दीपक केशरवानी नाम का भूमाफिया लगातार कब्जा कर रहा है. हम लोगों को धमकी दे रहा है और गुंडों को लेकर लगातार हमारे गांव में घूमता है. हम लोगों को अशब्द बोलते हैं जिसको लेकर के हम लोग आए हुए हैं. हम लोगों को यहां रहते 50 साल से ज्यादा समय बीत गया है. लेकिन अब हम लोगों को भूमाफिया बहुत ही परेशान कर रहा है. हमारी जमीन में कब्जा कर रहा है.

ग्रामीणों ने लगाए कब्जा करने के आरोप : ग्रामीण महिला शकुंतला का कहना है कि '' हम लोग विधायक जी के पास आए थे.जो कि हम लोगों सरकारी जमीन में काबिज हैं. हमारे घर को तोड़ना चाहता है और आधा जमीन छीन लिया है और गुंडागर्दी दिखाता है. हम लोगों का वीडियो बनाता है. उसी जमीन से रास्ता बना लिया है.हम लोगों को घर बनाने नहीं देता है.

वहीं दूसरे ग्रामीण ने बताया कि '' मेरे पिताजी के समय से मेरा नजूल के जमीन में मेरा घर बना है और मैं वहां रहता हूं. उसी जमीन से लगा हुआ थोड़ा सा और जमीन है. जहां मैं एक और मकान बनाया हुआ हूं. जो कि मेरे पिताजी के समय से नजूल की जमीन में काबिज हूं. बार-बार एसडीएम सर के पास स्टे लगा रहा है मेरे जमीन को लेकर तहसील ऑफिस में दीपक केशरवानी भू माफिया ने मेरे जमीन में पूरा कब्जा करवाना चाह रहा है और आधा कब्जा कर लिया है.

ये भी पढ़ें- मनेंद्रगढ़ का खान नर्सिंग होम सील

तहसीलदार को विधायक ने दिए निर्देश : जिसको लेकर के विधायक गुलाब कमरो ने तहसीलदार को जांच कर कार्यवाही करने के लिए कहा है. गुलाब कमरो के मुताबिक ''मेरे पास आज जो कृषक आए हैं वार्ड नंबर 4 के जो नजूल की जमीन में काबिज किए हुए हैं. 50 सालों से जो घर बनाकर रह रहे हैं. कुछ लोग पट्टा धारी भी हैं उन लोगों को लगातार दीपक केशरवानी परेशान कर रहा है. तहसीलदार को निर्देशित किया हूं और अभी जाकर देखें कि वहां क्या स्थिति है.मुख्यमंत्री का निर्देश आया है राजस्व मामलों में किसी भी किसान को परेशानी होने पर उस जिले के कलेक्टर पर कार्रवाई की जायेगी. भूमाफियों पर सीधे एक्शन लेने के निर्देश हैं ताकि इस तरह का कृत्य करने से पहले कोई भी सोचे.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.