ETV Bharat / state

जनकपुर-कोटाडोल मार्ग निर्माण के 12 साल बाद भी किसानों को नहीं मिला मुआवजा

author img

By

Published : Feb 26, 2022, 7:33 PM IST

Farmers did not get compensation
किसानों को नहीं मिला मुआवजा

विकासखंड भरतपुर में जनकपुर से कोटाडोल (Janakpur to Kotadol road construction in development block Bharatpur) मार्ग निर्माण के 12 साल बीत चुके हैं. बावजूद उसके किसानों को मुआवजा राशि मुहैया नहीं हुई है.

कोरिया: विकासखंड भरतपुर में जनकपुर से कोटाडोल मार्ग निर्माण काम साल 2010 में करवाया गया (Janakpur to Kotadol road construction in development block Bharatpur) था. जहां सड़क चौड़ीकरण के समय 415 किसानों की जमीन अधिग्रहण की गई थी. लेकिन पूरे 12 साल बीत जाने के बावजूद भी किसानों को मुआवजा नहीं मिल पाया.

विकासखंड भरतपुर में जनकपुर

अनुविभागिय अधिकारी राजस्व भरतपुर को सौंपा ज्ञापन

इस मामले को लेकर किसानों के साथ चांगभखार जन सेवा समिति ने अनुविभागिय अधिकारी राजस्व भरतपुर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है. यदि 25 दिन के भीतर जमीन मुआवजा राशि किसानों को नहीं दी गई तो किसान चक्काजाम कर उग्र आंदोलन करेंगे.

यह भी पढ़ें: कोरिया एसईसीएल बिल्डिंग की दीवारों में दरारें टूटकर गिरते हैं छत के टुकड़े, कोई सुध लेने वाला नहीं...

किसानों को मुआवजा देने की प्रक्रिया

मामले में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने बताया कि जमीन मुआवजे को लेकर पीडब्ल्यूडी के एसडीओ से पूरी जानकारी ली गई. उनके द्वारा बताया गया कि रोड की प्रशासनिक स्वीकृति शासन स्तर पर लंबित है. प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही किसानों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. अधिकारियों इस बयान को तकरीबन 12 साल बीत चुके हैं. लेकिन मंत्रालय में दस्तावेज जमा होने के बावजूद प्रशासनिक, स्वीकृति आज तक नहीं मिली. पीडब्ल्यूडी भी बस रटा-रटाया जवाब दे रहा है कि मंत्रालय से स्वीकृति मिल जाएगी तो किसानों को मुआवजा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.