ETV Bharat / state

''सीएम भूपेश से बच्चों ने पूछा कैसा दिखता है हेलिकॉप्टर से हमारा रामगढ़''

author img

By

Published : Jun 29, 2022, 12:38 PM IST

सीएम भूपेश बघेल कोरिया के दौरे पर (CM Bhupesh visit to Koriya) हैं. इस दौरान उन्होंने बच्चों से मुलाकात की. सीएम भूपेश ने बच्चों के साथ अपने बचपन के दिन भी साझा किए.

CM Bhupesh visit to Koriya
सीएम भूपेश से बच्चों ने पूछा कैसा दिखता है हेलिकॉप्टर से हमारा रामगढ़

कोरिया : छत्तीसगढ़ के मुखिया सीएम भूपेश बघेल कोरिया दौरे पर (CM Bhupesh visit to Koriya) हैं. मंगलवार को उन्होंने जनकपुर क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बड़ी सौगातें लागू की है. आदिवासी कन्या आश्रम में पढ़ने वाली शालिनी ने मुख्यमंत्री (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) से सवाल किया कि ''हमारा रामगढ़ हेलीकॉप्टर से कैसा दिखता है. मुख्यमंत्री ने कहा बहुत सुंदर. मुख्यमंत्री के जवाब पर बच्चों ने जोरदार ताली बजाकर हर्षित हुए. भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने आदिवासी कन्या आश्रम की बालिकाओं से रूबरू होकर बच्चों के सवाल के जवाब दिए. दिव्या ने मुख्यमंत्री को उनकी बचपन की यादें साझा करने अनुरोध किया.

कैसे बीता मुख्यमंत्री का बचपन : मुख्यमंत्री ने बताया कि '' उनका भी बचपन गांव में बीता है.खेलकूद, दौड़ भाग, गिल्ली डंडा उनका प्रिय खेल रहा. जब शाम को देर से घर जाता था तो उन्हें भी डांट पड़ती थी. कभी-कभी चरवाहा के साथ चला जाता (CM Bhupesh Baghel shares childhood memories) था, आने पर डांट पड़ती थी. मां के हाथ से बना गुलाब जामुन बहुत पसंद था. वे घर के लाडले थे,उन्हें घर के सदस्यों का भरपूर प्यार मिला.'' इस दौरान उन्होंने कैरम खेल रही डिंपल माझी और शारदा का हौसला अफजाई की और शाबाशी दी.

छत्तीसगढ़ी कविता ने जीता सीएम का दिल : कक्षा 5वीं में पढ़ने वाली अनुराधा ने मुख्यमंत्री को कविता सुनाई. जिसकी तारीफ सीएम भूपेश ने की है.

''कका आवत है हमर गांव,
जंगल पहाड़ सुघ्घर गांव
कका हमर सबसे प्यारा
36गढ़ के राजदुलारा ''

ये भी पढ़ें- जानिए भेंट मुलाकात करने कोरिया कब पहुंच रहे भूपेश बघेल



स्मार्ट क्लास की मिल रही है सुविधा : विधानसभा क्षेत्र भरतपुर सोनहत के सुदूर वनांचल में बसे ग्राम रामगढ़ में इंटरनेट की सुविधा नही (No internet facility in Ramgarh) के बराबर है. लेकिन यहां स्मार्ट क्लास के जरिये बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण और रुचिकर शिक्षा प्राप्त हो रही है. ये संभव हो पाया है कि सरकार की सोच और अच्छी नियत से. आदिवासी बालिका छात्रावास की कक्षा पहली से छठवीं की 19 छात्राओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से शैक्षणिक वीडियो आडियो विसुअल से गुणवत्तायुक्त शिक्षा दी जा रही है. स्मार्ट क्लास से बच्चों की पढ़ाई अब पहले से अधिक रुचिकर और प्रभावशाली हो गया है.आश्रम परिसर में मुख्यमंत्री ने चंदन के पेड़ का रोपण किया. इस दौरान प्रभारी मंत्री एवं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, विधायक गुलाब कमरों मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.