ETV Bharat / state

धान खरीदी को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, कही ये बात

author img

By

Published : Dec 3, 2019, 7:23 AM IST

Updated : Dec 3, 2019, 8:05 AM IST

BJP workers protested over paddy purchase
धान खरीदी को लेकर भाजपाईयों ने किया प्रदर्शन

कोरिया जिले के भाजपा मंडल की ओर से किसानों के हित में प्रदर्शन किया गया. भाजपा ने कांग्रेस पर कई आरोप लगाए हैं.

कोरिया: कोरिया जिले के बरबसपुर में छत्तीसगढ शासन के वादा खिलाफी के खिलाफ धान खरीदी को लेकर बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी कार्यकर्ता भूपेश बघेल की ओर से चुनाव के पहले किए गए वादे को निभाने की मांग कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ सरकार की वादा खिलाफी और किसानों का धान 2500 रुपए में नहीं खरीदने के खिलाफ बीजेपी नें धान खरीदी केंद्र के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए, छत्तीसगढ़ सरकार को किसानों को छलने वाली सरकार बताया है. धरना प्रदर्शन के दौरान मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के कई किसान मौजूद थे.

धान खरीदी को लेकर भाजपाईयों ने किया प्रदर्शन

वादा खिलाफी कर रही सरकार: भाजपा
किसानों नें भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'कांग्रेस नें चुनाव से पहले झूठ का सहारा लेकर और किसानों का धान 2500 रुपए खरीदी करने की बात कह कर चुनाव जीता. जब सरकार बन गई तब सरकार अपने किए वादे से मुकर रही है. इससे आज कोरिया जिले के किसान खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं.

Intro:एंकर-- छत्तीसगढ शाषन के वादा खिलाफी के खिलाफ धान खरीदी को लेकर भाजपाईयों नें मोर्चा खोल दिया है । जिसमें खुले तौर पर भुपेस बधेल की शाषन को चुनाव से पुर्व किये गये वादे को निभानें की जोरशोर से मांग की जा रही है |

Body:वि.ओ-- छत्तीसगढ शाषन के वादा खिलाफी और किसानों का धान पच्चिस सौ रुपये नही खरीदी करने के खिलाफ भाजपा नें कोरिया जिले के बरबसपुर में धान खरीदी केन्द्र के सामनें धरना प्रदर्शन करते हुये छत्तीसगढ सरकार को किसानों को छलनें वाला सरकार बताया है | धरना प्रदर्शन के दौरान उपस्थित भाजपाईंयो के साथ भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के कई ग्रामों के किसान मौजुद थे |वाद खिलाफी के खिलाफ किसानों नें भुपेश बधेल सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा की कांग्रेस नें चुनाव से पुर्व झुठ का सहारा लेकर और किसानों का धान 25 सौ रुपये खरीदी करनें की बात कह कर चुनाव जीता , और जब सरकार बन गई तब अब सरकार अपनें किये वादे से मुकर रही है जिससे आज छत्तीसगढ सहीत कोरिया जिले के किसान खुद को ठगा सा महसुस कर रहे है | वहीं किसानों ने खुद को कर्ज तले दबे होने की बात रहे है |
कोरिया जिले के भरतपुर सोनहत विधानसभा के भाजपा मंडल द्वारा किसानों के हीत में प्रदर्शन करते हुये कहा की कांग्रेस नें चूनाव से पुर्व चुनाव जितनें के लिये कई झुठ का सहारा लिया और जब सरकार बन गई तब अपने किये वादे से मुखर हो गई है | Conclusion:प्रदर्शन के दौरान कहा गया की जब तक सरकार अपने किये वादे पुरा नही करती तब तक किसानों की हीत में भाजपा कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोलती रहेगी |

बाईट-- जमुना पाण्डेय (बीजेपी नेता)
Last Updated :Dec 3, 2019, 8:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.