ETV Bharat / state

abusive language against Gulab Kamaro केल्हारी में आदिवासी समाज ने जताया विरोध,बीजेपी नेता के खिलाफ FIR की मांग

author img

By

Published : Feb 24, 2023, 6:08 PM IST

केल्हारी में भाजपा सांसद सरोज पांडे के कार्यक्रम में मंच से भाजपा नेता दुर्गा शंकर मिश्रा ने आदिवासी समाज के नेता और संवैधानिक पद पर आसीन विधायक गुलाब कमरो के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी. जिसका विरोध अब आदिवासी समाज कर रहा है.

abusive language against Gulab Kamaro
केल्हारी में आदिवासी समाज ने जताया विरोध

केल्हारी में आदिवासी समाज ने जताया विरोध

एमसीबी : केल्हारी में सर्व आदिवासी समाज ने जिला अध्यक्ष शरण सिंह के नेतृत्व में रैली निकाली और थाने पहुंचकर दुर्गा शंकर मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए ज्ञापन सौंपा. एमसीबी जिला के केल्हारी में आयोजित भाजपा के कार्यक्रम मंच से दुर्गा शंकर मिश्रा ने अपने भाषण के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था.दुर्गा शंकर मिश्रा ने आदिवासी समाज के कद्दावर नेता और भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो के लिए अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया था. जिसके खिलाफ अब आदिवासी समाज खड़ा हो गया है.

''अपमान करने वाले के खिलाफ शिकायत '': शरण सिंह ने इस बारे में कहा कि ''कोई भी व्यक्ति चाहे वह किसी भी पार्टी से जुड़ा हो अगर हमारे आदिवासी समाज के नेता के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करता है. तो वह निंदनीय है. गुलाब कमरो विधायक के साथ ही सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक के पद पर भी हैं.भाजपा के मंच से भाजपा नेता दुर्गा शंकर मिश्रा के द्वारा अब मर्यादित भाषणों का प्रयोग करते हुए हमारे विधायक सम्मानीय गुलाब कमरो जी को पड़वा नाम से संबोधित किया है. इसलिए हम उसकी घोर निंदा करते हैं. इसलिए हम उस पर कार्रवाई चाहते हैं .और कार्रवाई नहीं हुई तो इन भाजपा नेता के ऊपर दुर्गा शंकर मिश्रा ने जो इस प्रकार का मंच से बयान दिया है इसके लिए हम धरना प्रदर्शन आंदोलन तक करेंगे. इसलिए हम यही चाहते हैं कि दुर्गा शंकर मिश्रा के ऊपर कार्यवाही होना चाहिए''

ये भी पढ़ें- सरकार में मदारियों का लगा है मजमा, सरोज पांडेय का बयान

''भाजपा को रखना चाहिए मर्यादा का ध्यान'' : वहीं डॉ विनय शंकर सिंह ने कहा कि '' राजनीति में सबकी विचार धारा अलग हो सकती है. रीति नीति अलग हो सकता है. व्यक्तिगत और अशोभनीय टिप्पणी से बचना चाहिए. जो अपनी संस्कृति को मानने वाला है और अपनी संस्कृति को बरकरार रखने वाला है. एक अच्छे व्यक्तित्व और अच्छे आदमी का निशानी है कि मानव का सम्मान करें जो वह एक व्यक्ति हैं दुर्गा शंकर मिश्रा जी. वह भाजपा के नेता है. भाजपा एक बड़ी पार्टी है केंद्र में भाजपा की सरकार है. उनके एक सम्मानित नेता के द्वारा संवैधानिक पद पर बैठे हुए व्यक्ति के खिलाफ संवैधानिक पद पर जो बैठा हुआ है वह एक आदिवासी समाज का नेता है. आदिवासी समाज का प्रतिनिधि है और उनके द्वारा ऐसे शख्सियत के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है. पड़वा राक्षस जाति और असुर जाति से संबंधित है.इसलिए ऐसे जनप्रतिनिधियों पर कार्रवाई करनी चाहिए.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.