ETV Bharat / state

कोरबा के सतरेंगा डैम में डूबने से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Jun 26, 2020, 8:53 PM IST

कोरबा के पर्यटन स्थल सतरेंगा डैम में एक युवक की डूबने से मौत हो गई. युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था. पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया है.

youth died by drowning
सतरेंगा में डूबने से युवक की मौत

कोरबा: जिले के पर्यटन स्थल सतरेंगा में एक युवक की डैम में डूबने में मौत हो गई. युवक अपने दोस्तों के साथ वहां पर पिकनिक मनाने गया था. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय मृतक के सभी दोस्त नहा रहे थे, वहीं युवक पानी के उपर बने पुल पर बैठकर दोस्तों की फोटो खींच रहा था. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इस दौरान शायद वह पुल से नीचे गिर गया और पानी में डूब गया.

दरअसल 25 जून को स्याहीमुड़ी निवासी 24 वर्षीय राजू घर से अपने चाचा के घर जाने को कह कर निकला था. जिसके बाद युवक पिकनिक मनाने सातरेंगा डैम पर्यटन स्थल पहुंच गया. जहां पहले सभी ने खाना खाया, उसके बाद पुल के निचे पानी में नहाने का प्लान बना.

पढ़ें- करंट की चपेट में आकर सूअर समेत ग्रामीण की मौत, शिकारियों ने बिछाया था बिजली का तार

बता दें, राजू को तैरना नहीं आता था जिसके चलते वह दोस्तों के साथ पानी में नहाने नहीं गया. अन्य दोस्त पानी में उतरकर नहाने लगे. वहीं राजू पानी के उपर बने पुल पर बैठकर अपने दोस्तों की फोटो खींचने लगा.

दोस्तों ने ली गोताखोरों की मदद

जब बाकी युवक नहाने के बाद पानी से निकले तो राजू पुल पर मौजूद नहीं था. करीब 15 मिनट तक राजू को ढ़ूंढ़ने के बाद भी जब वह नहीं मिला तो उसके दोस्तों ने गोताखोरों और पास के गांव वालों को मदद के लिए बुलाया.

मां-बाप का रो-रो कर बुरा हाल

राजू की तलाश में गोताखोर पानी के अंदर गए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पानी के अंदर राजू का शव मिला जिसे गोताखोरों ने बाहर निकाला. घटना की जानकारी मिलते ही स्याहीमुड़ी बस्ती में सनसनी फैल गई. गांव में मातम पसर गया. बूढ़े मां-बाप अपने जवान बेटे को खोने के गम में डूबे हुए हैं. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

हर साल बरसात में होती है दुर्घटना
कोरबा में डैम और जलप्रपात जैसे कई पर्यटन स्थल हैं. बारिश के मौमस में यह सभी स्थल खतरनाक हो जाते हैं. कई बार प्रशासन लोगों को ऐसी जगहों पर सावधानी बरतने की अपील करता है बावजूद इसके हर साल ऐसी दुर्घटना सामने आती ही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.