ETV Bharat / state

कोरबा : खड़े ट्रेलर से जा टकराया बाइक सवार, मौके पर मौत

author img

By

Published : Jun 1, 2020, 8:35 PM IST

कोरबा के उरगा थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई है. बाइक सवार तालाब किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराया, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

one died in road accident in korba
सड़क हादसे में एक की मौत

कोरबा : उरगा थाना क्षेत्र के उरगा चौक से सेमीपाली जाने वाले मार्ग पर देर रात बाइक सवार युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया. खड़े ट्रेलर से तेज रफ्तार बाइक सवार पीछे से आकर भिड़ गया. घटना में बाइक सवार वजेंद्र कुमार पांडे की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत सेमीपाली तालाब के किनारे ट्रक खड़ा हुआ था, इसी दौरान तेज रफ्तार आ रही एक बाइक ट्रक के नीचे जा घुसी.

युवक वजेंद्र कुमार पांडे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. उरगा एसआई आरएन डहरिया ने बताया कि वजेंद्र कुमार पांडे KRTC कंपनी में ड्राइवर का काम करता था. वह सुबह 7 बजे ड्यूटी गया था. युवक उरगा थाना क्षेत्र के भैंसामुड़ा का रहने वाला है. रात को वह अपने घर वापस लौट रहा था, तभी उरगा चौक सेमीपाली के पास तालाब के किनारे ट्रेलर खड़ा था. जिसे ड्राइवर ने लापरवाही बरतते हुए बिना इंडिकेटर लाइट जलाए खड़ा कर दिया था.

पढे़ं- जशपुर: बच्चा चोरी के मामले में आरोपी महिला गिरफ्तार, बच्ची को किया मां के हवाले

बेतरतीब ढंग से खड़े ट्रेलर को बाइक सवार युवक देख नहीं पाया और वाहन से पीछे से जा टकराया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.