ETV Bharat / state

Valentines day gift: वैलेंटाइन डे पर इस तरह के गिफ्ट देकर कर सकते हैं अपने साथी को सरप्राइज़!

author img

By

Published : Feb 13, 2023, 9:24 PM IST

वैलेंटाइन डे की तैयारी जोरों पर है. फिजाओं में अब प्यार का रंग घुलने लगा है. ऐसे में शादीशुदा हों या फिर गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड. सभी अपने साथी को गिफ्ट देने की तैयारी में भी रहते हैं. कई बार लोग गिफ्ट को लेकर काफी असमंजस में भी रहते हैं. लेकिन इसे लेकर कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है. मार्केट में कई तरह के विकल्प मौजूद हैं. Valentines day gift in chhattisgarh

Valentines Day
वैलेंटाइन डे पर दें ये गिफ्ट

वैलेंटाइन डे पर दें ये गिफ्ट

कोरबा: वैलेंटाइन डे के खास अवसर पर अक्सर कपल्स यह सोचकर कंफ्यूज हो जाते हैं, कि अपने साथी को किस तरह का गिफ्ट दे सकते हैं. इस बार बाजार में कई तरह के विकल्प उनके लिए उपलब्ध है. जिसे अपने साथी को देककर वह इस मौके को यादगार बना सकते हैं. ईटीवी भारत ऐसे ही कुछ विकल्पों से आपको अवगत करा रहा है. जिसे आप आसानी से बाजार से प्राप्त कर अपने साथी को गिफ्ट कर सकते हैं.

डिजाइनर केक का भी है क्रेज: केक काटकर किसी भी त्योहार को सेलिब्रेट करना एक परंपरागत तरीका रहा है. खासतौर पर वैलेंटाइन डे के लिए जिले के अलग-अलग दुकानों में खास तरह के केक तैयार किए गए हैं. जिसे कपल्स अपने साथी को गिफ्ट कर इस खास अवसर को सेलिब्रेट कर सकते हैं.

हार्ट शेप वाले चॉकलेट्स का चलन भी बढ़ा: केक के अलावा खासतौर पर महिलाओं को चॉकलेट बेहद पसंद होता है. बाजार में हार्ट शेप वाले चॉकलेट उपलब्ध हैं. जिसे वैलेंटाइन डे के लिए काफी अच्छा तोहफा माना जाता है, चॉकलेट आपके मूड को भी बेहतर बनाता है.

कपड़े कर सकते हैं गिफ्ट: वैलेंटाइन डे के अवसर पर मॉल हो या अन्य कपड़े की दुकानें, अलग-अलग शोरूम में भी कपड़ों पर भारी डिस्काउंट मिल रही है. ऐसे में कपल्स अपने साथी को उनके पसंद का कोई कपड़ा भी गिफ्ट कर सकते हैं.

खास तरह की ज्वेलरी की भी है डिमांड: खास अवसर के लिए बाजारों में खास तरह की ज्वेलरी भी उपलब्ध है. फिर चाहे वह सोने चांदी के हों, या फिर आर्टिफिशियल ज्वेलरी. यह भी वैलेंटाइन डे पर एक बेहतर विकल्प हो सकता है. अलग-अलग तरह के रिस्ट वॉच भी आप अपने साथी को गिफ्ट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Valentines day 2023: युवा कर रहे प्यार का इजहार, गिफ्ट आइटमों से सजे बाजार

चॉकलेट की डिमांड सबसे ज्यादा:गिफ्ट सेलर जोया बानो ने बताया कि "वैलेंटाइन डे में सबसे ज्यादा डिमांड केक और चॉकलेट की रहती है. हार्ट शेप के चाकलेट सबसे ज्यादा सेल होती है. इसके साथ ही कई तरह के गिफ्ट हैं जैसे फोटो फ्रेम, ये भी काफी डिमांड में रहते हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.