ETV Bharat / state

सतरेंगा पर्यटन केंद्र में बीती रात जमकर बवाल, रिसॉर्ट में किया कब्जा, बोट की सवारी, आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 4, 2020, 8:13 PM IST

Updated : Dec 5, 2020, 1:43 AM IST

कोरबा के सतरेंगा पर्यटन केंद्र में गुरुवार रात जमकर हंगामा हुआ. कुछ रसूखदारों ने जबरन रिसॉर्ट में प्रवेश किया और पर्यटन विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट की. आरोपियों ने बोट पर बिना अनुमति के सैर की. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Thursday night dispute at Satrenga Tourism Center in Korba
सतरेंगा पर्यटन केंद्र में बीती रात जमकर बवाल

कोरबा: जिले की नई पहचान बन चुका पर्यटन स्थल सतरेंगा में शहर के कुछ रसूखदारों ने गुरुवार रात जमकर बवाल मचाया. शहर के रिहायशी इलाके एमपी नगर में निवासरत छन्नू सिंह और उस साथी रिसॉर्ट में जबरन घुस गए और कर्मचारियों से मारपीट की. इस दौरान मोटर बोट को अपने कब्जे में ले लिया.

सभी खुद को एसपी का रिश्तेदार बता रहे थे. जिससे सतरेंगा में वतैनात कर्मचारी भी सकते में आ गए. इसकी सूचना जब एसपी तक पहुंची. तब उन्होंने एक विशेष टीम बनाकर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. जिसके बाद रसूखदारों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये है पूरा मामला
लेमरू स्थित सतरेंगा पर्यटन केन्द्र में कुछ रसूखदार लोग शराब के नशे में पर्यटन स्थल जाकर स्वयं को पुलिस अधीक्षक कोरबा के परिचित का होना बताते हुए बवाल मचा रहे थे. पर्यटन स्थल में कार्यरत पर्यटन विभाग के कर्मचारियों और दूसरे लोगों को धमकाते हुए बिना टिकट लिए शासकीय बोट को कब्जा कर उसकी सैर की. इतना ही नहीं सतरेंगा स्थित पर्यटन विभाग के बने रिसॉर्ट के कमरों को खुलवाने के लिए गाली-गलौच की सूचना पुलिस की मिली थी. एसपी अभिषेक मीणा ने इस मामले में बालको थाना प्रभारी राकेश मिश्रा को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

थाना बालको के प्रभारी और पुलिस टीम ने आरोपी छन्नू सिंह, पिता जेएस ठाकुर(60 वर्ष) निवासी आर.पी.नगर कोरबा, सुरेन्द्र बहादुर सिंह , पिता भूपनारायण सिंह, उम्र 42 वर्ष, निवासी रविशंकर नगर, सुनील सिंह, पिता आर.पी.सिंह, उम्र 45 वर्ष , निवासी शांतिनगर, बांकीमोंगरा को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ पर्यटन विभाग के कर्मचारी केी शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

कुछ और लोग हुए फरार
जानकारी यह भी है कि जिन 3 लोगों के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है. उनके अलावा और भी लोग सतरंगा में मौजूद थे. कुछ महिलाएं भी खुद को एसपी का रिश्तेदार बता रहीं थीं, लेकिन पुलिस जब तक मौके पर पहुंची तब तक अन्य सभी वहां से फरार हो चुके थे.

Last Updated : Dec 5, 2020, 1:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.