ETV Bharat / state

24 घंटे में तीन लोगों की मौत, एक ने की खुदकुशी, दो की हादसे में गई जान

author img

By

Published : Feb 28, 2021, 9:51 AM IST

कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र में 24 घंटे में तीन लोगों की मौत हो गई है. एक ने अज्ञात कारणों से खुदकुशी कर ली है. वहीं एक की हादसे में मौत हुई है. तीसरे मामले में मौत के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. हालांकि आशंका जताई जा रही है कि तीसरे शख्स की मौत सड़क हादसे में किसी जानवर से टकराने के कारण हुई है.

Three people died in 24 hours
24 घंटे में तीन लोगों की मौत

कोरबा: कटघोरा थाना क्षेत्र में बीते 24 घंटे के भीतर तीन लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. एक शख्स ने फांसी लगाकर जान दे दी है. एक की डूबने से मौत हो गई है. तीसरे की मौत का कारण अज्ञात है. पुलिस तीनों केस में जांच कर रही है.

गरियाबंद: आपसी विवाद के चलते पति ने की पत्नी की हत्या, फिर की खुदखुशी

कटघोरा के पुरानी बस्ती का रहने वाला शशिभूषण साहू ने घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस केस में आत्महत्या का कारण अभी नहीं पता चला सका है. घरवालों की जब नजर पड़ी तो परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि शशिभूषण अपने पेशे और कामकाज को लेकर परेशान चल रहा था.

नहाने गए युवक की जलसमाधि

दूसरा मामला छुरी गांव का है. यहां के यादव मोहल्ला के रहने वाला दीपक यादव छुरी जलाशय नहाने गया हुआ था. नहाने के दौरान वो गहराई में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई. दीपक के साथ नहा रहे साथियों ने उसे बाहर निकाला, लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी.

पशुओं से टकराने से युवक की मौत

तीसरा मामला जवाली का है. यहां एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था. इसकी सूचना किसी ने संजीवनी 108 को दी. युवक को कटघोरा सीएचसी लाया गया था. यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के संबंध में जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक उसका नाम शुभम है. वह मूलतः बांगो थाना के गुरसिया का रहने वाला था. वह अपने नानी के घर कोरबी गया हुआ था और बिना किसी को जानकारी दिए वह बाइक से जवाली जा रहा था. ऐसी आशंका जताई जी रही है, अंधेरा होने के कारण वो जानवरों से टकरा गया होगा और चोट लगने के उसकी मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.