ETV Bharat / state

कोरबा: एक महीने में 30 लाख रूपये की चोरी, पुलिस के हाथ खाली !

author img

By

Published : Aug 6, 2020, 1:05 AM IST

कोरबा के रामपुर इलाके में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. चोर बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. कोरबा जिले में एक महीने में तकरीबन 30 लाख रूपये की चोरी हो चुकी है, लेकिन पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं.

theft-of-cash-and-jewelery-from-a-listened-house-in-rampur-area-of-korba
डीबी सिंह के सूने मकान से तकरीबन ढाई लाख की चोरी

कोरबा: जिले में इन दिनों चोर बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इलाके में एक के बाद एक चोरी कर रहे हैं, लेकिन पुलिस की सतर्कता के बाद भी चोर बड़े आसानी से हाथ साफ कर फरार हो जाते हैं, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगती है. हाल ही में विजय प्रकाश अग्रवाल के सूने मकान से 28 लाख की चोरी हुई थी. वहीं अब एमपी नगर में डीबी सिंह के सूने मकान से तकरीबन ढाई लाख की चोरी हुई, लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं.

बता दें कि 1 महीने पहले विजय प्रकाश अग्रवाल के सूने मकान से 28 लाख की चोरी हुई थी. मामले में पुलिस तफ्तीश तो कर रही है, लेकिन एक महीना बीतने को है, पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है. ऐसे में शहरवासियों में अब बढ़ती चोरियों को लेकर डर बढ़ गया है. चोरों ने सोमवार रात एमपी नगर में डीबी सिंह के सूने मकान से 45 हजार रूपये की नकदी, सोने-चांदी के जेवरात समेत लगभग ढाई लाख की चोरी कर रफूचक्कर हो गए. जबकि पुलिस सिर्फ जांच ही कर रही है, किसी नतीजे में अब तक नहीं पहुंची है.

मामले की जांच में जुटी रामपुर पुलिस

जानकारी के मुताबिक बीडी सिंह अपने पत्नी और बच्चों को लेकर अपने पत्नी के मायके शारदा विहार गया हुआ था. इसी बीच मंगलवार की सुबह उन्हें मकान में चोरी होने की जानकारी मिली. जब पति पत्नी घर पहुंचे, तो मुख्य दरवाजे की कुंडी टूटी थी. अंदर के कमरे में दोनों अलमारी तोड़कर नकदी समेत जेवरात पार कर दिए गए थे. फिलहाल बीडी सिंह ने चोरी की रिपोर्ट रामपुर चौकी में लिखाई है. वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.