ETV Bharat / state

कोरबा के जंगलों में 37 जगहों पर लगी थी आग, लेकिन डीएफओ ने जगहों की संख्या बतायी शून्य

author img

By

Published : Apr 9, 2022, 10:04 PM IST

कोरबा के जंगलों में लगे आग के विषय में वन मंडल की डीएफओ का दावा (Statement of DFO of Forest Division Priyanka Pandey ) है कि फिलहाल वन में किसी भी जगह आग नहीं लगा है. सभी आग बुझा दिए गए हैं.

Korba forest fire case
कोरबा जंगल में आग का मामला

कोरबा: कोरबा के जंगल में लगातार आगजनी की सूचनाएं मिल रही है. कुछ समय पहले तक 37 स्थानों पर आग लगने की सूचना थी. कर्मचारियों को हड़ताल पर जाने से स्थिति और भी विकराल हो गई है. लेकिन अब वन विभाग का दावा है इन सभी स्थानों में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. कुछ स्थानों की आग खुद ब खुद बुझ गई है. जबकि कुछे स्थानों की आग पर वन प्रबंधन समिति की सहायता से आग पर काबू पाया गया है.

कोरबा वन मंडल की डीएफओ प्रियंका पांडे

15 फरवरी के बाद शुरू होता है आग का सीजन : फरवरी माह के 2 सप्ताह बाद वन विभाग के लिए आगजनी का सीजन शुरू हो जाता है. इस वर्ष यह सीजन शुरू होने के ठीक पहले मैदानी कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है. अब तो रेंजर स्तर के अधिकारी भी हड़ताल में चले गए हैं. ऐसे में आग पर नियंत्रण प्राप्त करना वन विभाग के अधिकारियों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है. कोरबा वन मंडल के जंगलों में इस सीजन में अधिकतम 37 फायर प्वाइंट्स वन विभाग को मिले थे.

विभाग के अधिकारियों का दावा है कि सभी स्थानों पर आग बुझा लिया गया है. हालांकि हड़ताली कर्मचारियों की माने तो जंगल में आग लगी हुई है, जिसे बुझा पाना अधिकारियों और और अप्रशिक्षित कर्मचारियों के बस की बात नहीं है.

यह भी पढ़ेंः नरायणपुरः किसान का घर जलकर खाक, लाखों का नुकसान

फिलहाल आगजनी की घटनाएं शून्य : इस विषय में कोरबा वन मंडल की डीएफओ प्रियंका पांडे (Statement of DFO of Forest Division Priyanka Pandey ) का कहना है कि एक समय में हमें अधिकतम 33 फायर प्वाइंट मिले थे. कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से मुश्किल जरूर हुई है, लेकिन कुछ स्थानों की आग खुद ब खुद बुझ गई है, जबकि कुछ स्थानों पर वन प्रबंधन समिति के सहयोग से आग को बुझा लिया गया है.वर्तमान में कोरबा मंडल में कहीं भी आग नहीं लगी हुई है. सभी जगह की आग बुझ चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.