ETV Bharat / state

korba : सतरेंगा में कार और ऑटो में भिड़ंत, 12 घायल

author img

By

Published : Mar 28, 2023, 1:14 PM IST

पर्यटन स्थल सतरेंगा में भीषण हादसा हुआ है. कार और ऑटो के बीच टक्कर में 12 लोगों को चोट आई है. दो लोग गंभीर रुप से घायल हैं.

korba
कार और ऑटो में आमने सामने टक्कर

कोरबा : बालको थाना क्षेत्र के सतरेंगा मार्ग में अजगरबहार के पास हरदीमाड़ा गांव है. यहां दो वाहनों की टक्कर में 12 लोग घायल हुए हैं. तेज रफ्तार कार और ऑटो की आमने सामने की भिड़ंत से यह हादसा हुआ. कार चालक सीएसईबी के कर्मचारी अमित कुमार और अनिरुद्ध को भी चोटें आई हैं.

पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल : ऑटो और कार में टक्कर के बाद इसकी सूचना डायल 112 की टीम को दी गई. डायल 112 के जरिए एंबुलेंस को भी मौके पर बुलाया गया. घटनास्थल पर ही एंबुलेंस के कर्मचारियों ने घायलों को फर्स्ट एड ट्रीटमेंट दिया. ऑटो में सवार महिला का पैर बुरी तरह से जख्मी हो चुका है. सभी घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.



शराब के नशे में था कार चालक : हादसे में घायल महिला के बेटे मनी मंझवार के मुताबिक "हरदीमाड़ा के पास यह हादसा हुआ है. मां और अन्य ग्रामीण पैसा निकालने के लिए कोरबा के बैंक आ रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक कार चालक ने तेज गति से ऑटो को ठोकर मार दी. कार चालक शराब के नशे में था. जिसके कारण सभी बुरी तरह से घायल हो गए हैं."

ये भी पढ़ें- एनटीपीसी प्लांट के कूलिंग टावर से गिरकर मजदूर की मौत



हादसों में नहीं आ रही है कमी: पर्यटन स्थल सतरेंगा की दूरी कोरबा जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर है. रूमगड़ा हवाई पट्टी से होकर सतरेंगा तक का सफर तय करना पड़ता है. यहां लगातार कई हादसे हुए हैं. पहले सतरेंगा जाने की सड़क खराब थी. अब सड़क बनने के बाद वाहन चालक तेज गति से गाड़ी चलाकर पर्यटन स्थल पहुंचना चाहते हैं. इसके कारण लोग कई बार दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. कुछ हादसों में यहां लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.