ETV Bharat / state

कटघोरा में शार्ट सर्किट से राइस मिल में लगी आग

author img

By

Published : Apr 30, 2021, 3:58 PM IST

Rice mill fire due to short circuit
कटघोरा में शार्ट सर्किट से राइस मिल में लगी आग

कटघोरा के कारखाना क्षेत्र में स्थित मित्तल राइस मिल में भीषण आग लग गई. कोरबा नगरपालिका और कोरबा एनटीपीसी के फायर ब्रिगेड घंटों बाद आग पर काबू पाया. हादसे में लाखों रुपए के नुकसान होने का अनुमान है.

कोरबा: जिले के कटघोरा में संचालित मित्तल राइस मिल में शुक्रवार सुबह आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मचारियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हादसे में मिल की कई मशीनें, हादसे में 8 से 10 लाख रुपए का चावल और धान जलकर खाक हो गए. मिल में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है.

कटघोरा में शार्ट सर्किट से राइस मिल में लगी आग

धरसीवां में हुआ सिलेंडर ब्लास्ट, 1 की हालत गंभीर

शार्ट सर्किट से लगी आग

घटना की जानकारी मिलने के बाद कटघोरा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला. थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शॉर्ट-सर्किट होने की वजह से यह आग लगी है. जहां आग लगी थी उस गोदाम में चावल की बोरियां रखी हुई थी. जो पूरी तरह जलकर राख हो गई. आग से 8 से 10 लाख का होने अंदेशा है. आग लगने की घटना से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.