ETV Bharat / state

कोरबा: सुबह से हो रही बारिश, तापमान में दिखी गिरावट

author img

By

Published : Feb 7, 2020, 10:49 AM IST

कोरबा में सड़कों की बदहाल स्थिति किसी से भी छिपी नहीं है. सीएम की घोषणा और राजस्व मंत्री के प्रयासों के बाद भी सड़कों की स्थिति नहीं सुधर रही है.

fall since morning, fall in temperature is not even a relief
सुबह से हो रही बारिश, तापमान में दिखी गिरावट

कोरबा: जिले में गुरुवार के बाद शुक्रवार की सुबह से ही बारिश हो रही है. कुछ दिनों से बारिश और बदली के कारण सामान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. कोरबा ही नहीं छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ऐसी ही स्थिति बनी हुई है. मंगलवार को भी दिनभर बदली छायी रही और शाम के समय तेज बारिश हुई. इसी तरह बुधवार को भी बादल छाए रहे. गुरुवार को हल्की धूप हुई, लेकिन शाम को मौसम ने फिर करवट बदली. मौसम में आए बदलाव से स्कूल, कॉलेज और ऑफिस जाने वाले लोग परेशान हो रहे हैं.

सुबह से हो रही बारिश, तापमान में दिखी गिरावट

तापमान में गिरावट
पिछले 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश से जिले के तापमान में गिरावट आई है. शुक्रवार का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस होने की संभावाना है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो शनिवार को भी मौसम में ठंडक बनी रहेगी. रविवार को मौसम साफ हो सकता है.

बदहाल सड़कों ने बढ़ाई समस्या
दूसरी ओर जिले में सड़कों की बदहाली किसी से भी छुपी नहीं है. सीएम की घोषणा और राजस्व मंत्री के प्रयासों के बाद भी सड़कों की स्थिति वैसी ही है जैसे पहले थी. बारिश में सड़क पर कीचड़ और गड्ढे हो गए हैंं. इससे राहगीरों को परेशानी हो रही है. पिछले 1 साल से सड़कों की स्थिति बदहाल है. शासन और प्रशासन इसे सुधारने की दिशा में कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रहा है.

Intro:कोरबा। गुरुवार के बाद शुक्रवार की सुबह से ही जिले में बारिश हो रही है।
कुछ दिनों से जिले में बारिश और बदली के कारण सामान्य जनजीवन पर बुरा प्रभाव पड़ा है। कोरबा ही नहीं छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ऐसी ही स्थिति बानी हुई है। इस सप्ताह के मंगलवार को भी दिनभर बदली रही थी और शाम के समय तेज बारिश हुई थी, इसी तरह बुधवार का दिन भी बदली भरा रहा और गुरुवार को हल्की धूप निकली लेकिन श्याम से मौसम फिर बदल गया। शुक्रवार को सुबर से ही लगातार बारिश जारी है।जिस कारण लोगों को परेशानी हो रही है। प्रातः स्कूल, कॉलेज, दफ्तर तथा किसी आवश्यक काम से घर से निकलने वाले लोग खासे परेशान हो रहै हैं।Body:तापमान में गिरावट
पिछले 2 दिनों से हो रही लगातार बरसात से जिले के तापमान में गिरावट आई है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक जाने के आसार हैं। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो शनिवार को भी मौसम में ठंडकता बानी रहेगी। बारिश के भी आसार हैं। रविवार को मौसम साफ हो सकता है।

Conclusion:बदहाल सड़कों ने बढ़ाई समस्या
जिले में सड़कों की बदहाल स्थिति किसी से भी छुपी हुई नहीं है। सीएम की घोषणा और राजस्व मंत्री के प्रयासों के बाद भी सड़कों की स्थिति नहीं सुधर पा रही है।बबरसात में सड़क पर कीचड़ और गड्ढे उभर कर सामने आ गए हैं। इससे राहगीरों को परेशानी हो रही है। पिछले 1 साल से सड़कों की स्थिति बदहाल बनी हुई है। शासन और प्रशासन इसे सुधारने की दिशा में कोई भी ठोस कदम नहीं उठा पा रहे। बारिश से सड़क पर चलना भी मुश्किल हो गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.