ETV Bharat / state

कोरबा: पाली महोत्सव की तैयारियां पूरी, समापन में शामिल होंगे सीएम

author img

By

Published : Mar 2, 2019, 1:34 PM IST

Updated : Mar 2, 2019, 1:43 PM IST

कोरबा: महाशिवरात्रि के पर्व पर जिले के ऐतिहासिक स्थल पाली में 4-5 मार्च को दो दिवसीय पाली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. बीते दो हफ्तों से इसकी तैयारी चल रही हैं, जो अब लगभग पूरी कर ली गई हैं.

पाली महोत्सव की तैयारियां पूरी

हर साल की तरह इस बार भी पाली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. पाली में ऐतिहासिक शिव मंदिर है, जिसकी बड़ी मान्यता है. हर साल महाशिवरात्रि और सावन में हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए यहां आते हैं.

वीडियो

महाशिवरात्रि पर खास महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इस बार पाली के हायर सेकंडरी स्कूल मैदान में इसका आयोजन किया जा रहा है, जहां प्रदेश के अलग-अलग जगहों से कलाकार आएंगे और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे.


कलेक्टर किरण कौशल ने बताया कि, 'पाली महोत्सव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. महोत्सव के लिए सिटी बसों के फेरे भी बढ़ा दिए गए हैं'. कलेक्टर ने बताया कि पानी, बिजली और पार्किंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ली गई है.


इस दो दिवसीय कार्यक्रम के कार्ड भी छप गए हैं. 4 मार्च के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल होंगे. समापन यानि 5 मार्च को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि होंगे और कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत शामिल होंगे.

Intro:महाशिवरात्रि के पर्व पर जिले के ऐतिहासिक स्थल पाली में 4-5 मार्च को दो दिवसीय पाली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। बीते दो हफ्तों से इसकी तैयारी चल रही है जो अब लगभग पूरी कर ली गई है।


Body:हर वर्ष को तरह इस बार भी पाली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आपको बता दें कि पाली में ऐतिहासिक शिव मंदिर है जिसकी बड़ी मान्यता है। हर वर्ष महाशिवरात्रि और सावन में हज़ारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। महाशिवरात्रि पर खास तौर पर महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस बार पाली के हायर सेकंडरी स्कूल मैदान में इसका आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश के अलग अलग जगह से कलाकार आएंगे। तरह तरह के रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों भी होंगे।
जिला कलेक्टर किरण कौशल ने बताया कि पाली महोत्सव की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। महिलाओं और बच्चों के सुरक्षा के भी पुख्ता इंतज़ाम कर लिए गए हैं। महोत्सव के लिए सिटी बसों के फेरे भी बढ़ा दिए गए हैं। कलेक्टर ने बताया कि पानी, बिजली और पार्किंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ली गई है।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम के कार्ड भी छप गए हैं। 4 मार्च के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल होंगे। उद्घाटन समारोह के अध्यक्षता के रूप में कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर शामिल होंगे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में कोरबा सांसद डॉ बंशीलाल महतो, पाली-तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा, रामपुर विधायक ननकी राम कंवर, कोरबा जिला पंचायत अध्यक्ष देवीप्रसाद सिंह टेकाम, पाली नगर पंचायत अध्यक्षा संजु अजय जायसवाल और पाली जनपद पंचायत अध्यक्ष गणराज सिंह कंवर उपस्थित रहेंगे।
समापन यानी 5 मार्च को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम के अध्यक्षता के रूप विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत शामिल होंगे। समापन कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों के रूप में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल, कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, कोरबा सांसद डॉ बंशीलाल महतो, पाली-तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा, रामपुर विधायक ननकी राम कंवर, कोरबा जिला पंचायत अध्यक्ष देवी प्रसाद सिंह टेकाम पाली नगर पंचायत अध्यक्षा संजू अजय जायसवाल और पाली जनपद पंचायत अध्यक्ष गणराज सिंह कंवर मौजूद रहेंगे।

दो फ़ोटो मेल से भेजा हूँ। चेक कर लेंगे।

बाइट- किरण कौशल, कलेक्टर, कोरबा


Conclusion:
Last Updated : Mar 2, 2019, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.