ETV Bharat / state

कोरबा : जिला प्रशासन द्वरा पाली महोत्सव की तैयारी, युद्धस्तर पर जारी

author img

By

Published : Mar 9, 2021, 1:19 PM IST

11 और 12 मार्च को आयोजित होने वाले पाली महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर पर चल रही हैं. जिला प्रशासन सफलतापूर्वक पाली महोत्सव करने की तैयारियों में जुटा है.

Preparation of Pali Festival
पाली महोत्सव की तैयारी

कोरबा: जिले में महाशिवरात्रि के अवसर पर हर साल आयोजित होने वाले पाली महोत्सव का आयोजन इस बार 11 और 12 मार्च को किया जाने वाला है. जिसकी तैयारी में जिला प्रशासन जोर-शोर से जुटा हुआ है.

कोरबाः कोरोना काल में सहयोग पहुंचाने वाले को किया गया सम्मानित


पाली महोत्सव संबंध में कलेक्टर किरण कौशल ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों की एक बैठक लेकर आयोजन की तैयारियों की जिम्मेदारी सौंपी. वहीं पाली पहुंचकर भी कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय अधिकारियों-कर्मचारियों की भी बैठक लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. पाली मुख्यालय में स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर और प्रदेश की कला, संस्कृति, सभ्यता से रू-ब-रू कराने के लिए प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित होने वाले मेले को वृहत रूप देने के उद्देश्य से पिछले 6 वर्षों से पाली महोत्सव का आयोजन हो रहा है.

Preparation of Pali Festival
पाली महोत्सव की तैयारी

क्षेत्र का सबसे बड़ा लोक महोत्सव

यह क्षेत्र का सालभर का सबसे बड़ा लोक महोत्सव है. जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. पहले कोरोना महामारी के कारण इसके आयोजन पर संशय की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन अब 11 और 12 मार्च को आयोजन की तिथि घोषित होने के साथ ही हाईस्कूल खेल मैदान में युद्धस्तर पर इसके आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं.

Preparation of Pali Festival
पाली महोत्सव की तैयारी

Woman's Day: गोबर के दीये और हर्बल गुलाल ने महिलाओं की जिंदगी में लाई रोशनी के साथ खुशियों के रंग

कार्यक्रमों को दिया जा रहा मनोरंजक रूप

यहां होने वाले मनोरंजक कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार पहले दिन छत्तीसगढ़ भजन सम्राट दिलीप षडंगी, अलका चंद्राकर और दूसरे दिन जाकिर हुसैन, गरिमा दिवाकर, स्वर्णा दिवाकर के कार्यक्रम होंगे. इसके अलावा स्थानीय स्तर पर स्कूली छात्र-छात्राओं और लोक कलाकारों के भी सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. दो दिवसीय आयोजन में दूसरे दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन की भी संभावना है, इसके मद्देनजर हेलीपैड का भी निर्माण किया जा रहा है. जबकि कार्यक्रम स्थल पर भव्य मंच निर्माण, दर्शक दीर्घा, बैठक व्यवस्था, अतिथि सत्कार, आतिशबाजी, विद्युत लाइटिंग, रंगरोगन, बैरिकेड्स, विविध विभागों के स्टॉल को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.