ETV Bharat / state

देर रात जंगल में चलती थी सट्टेबाजी, पुलिस ने 4 लाख नगदी सहित 31 जुआरियों को पकड़ा

author img

By

Published : Oct 1, 2021, 3:00 PM IST

कोरबा (Korba) के अंतिम चौकी मोरगा (Last post Morga) के वनांचल क्षेत्र (Forest area) में जुए के गिरोह का पर्दाफाश (Gambling gang busted) हुआ. मामले में पुलिस (Police) ने 4 लाख नगद (4 lakh cash) के साथ एक बोलेरो और स्कॉर्पियो (Bolero and Scorpio) वाहन जब्त किया है. इसके साथ ही 31 जुआरियों को गिरफ्तार (31 gamblers arrested) किया है. बताया जा रहा है कि देर रात यहां जुआ, सट्टा सहित कई अवैध काम होते थे.

Betting used to go on in the forest late at night
देर रात जंगल में चलती थी सट्टेबाजी

कोरबाः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा (Korba)के अंतिम चौकी मोरगा ( (Last post Morga) के वनांचल क्षेत्र (Forest area) में जुए के बड़े गिरोह का पर्दाफाश (Gambling gang busted) हुआ. इस मामले में पुलिस ने 4 लाख नगद (4 lakh cash)के साथ 31 जुआरियों को गिरफ्तार (31 gamblers arrested) किया है. बताया जा रहा है कि देर रात यहां जुआ, सट्टा सहित कई अवैध काम होते थे.

वहीं, गुरुवार 30 सितंबर की रात एसपी भोजराम पटेल को सूचना मिली कि जिले के अंतिम चौकी मोरगा के वनांचल क्षेत्र में जुए का बड़ा गिरोह फैला हुआ है. सीमावर्ती इलाका होने के कारण यहां बेखौफ होकर अपराधी जुआ-सट्टा का व्यापार चलाते थए. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई. जिसके बाद एसपी ने टीम बनाकर इस पूरी कार्रवाई पर नजर रखते हुए आरोपियों को रंगेहाथ धर-दबोचा है.

रात को ही पुलिस ने हमला बोला

बताया जा रहा है कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने देर रात ही मौके पर हमला बोलते हुए आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपियों के पास से 4 लाख रुपए नगर बरामद हुए. इससे अंदाजा लगता है कि ये गैंग देर रात किस तरह अवैध कारोबार चला रहे थे.

युवक ने फेसबुक पर किया चाइल्ड पॉर्नोग्राफी अपलोड, गिरफ्तार

एक बोलेरो और स्कॉर्पियो वाहन जब्त

इसके साथ ही से एक बोलेरो और स्कॉर्पियो वाहन को भी जब्त कर लिया गया है. बता दें कि 30 सितंबर की रात चौकी मोरगा क्षेत्र में जुआ खेल रहे 31 जुआरियों से 4 लाख 15 हजार 890 रुपए सहित एक बोलेरो और स्कॉर्पियो वाहन को पुलिस ने जब्त किया है. बताया जा रहा है कि ये गिरोह कई तरह के अवैध कामों को अंजाम देते थे.

पुलिस अधिक्षक को मिली थी सूचना

बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल को सूचना मिली थी. जिसमे बताया गया था कि सूरजपुर- सरगुजा-कोरबा जिले के सीमा पर स्थित ग्राम मोरगा में आरोपी बप्पी जायसवाल के बड़े जुआ फड़ का संचालन कर रहा है. वहीं, सूचना को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम का गठन कर उप निरीक्षक कृष्णा साहू को स्टाफ के कार्यवाही के लिए भेजा गया.

31 आरोपियों को मौके पर किया गया गिरफ्तार
जिसके बाद गठित विशेष टीम और चौकी प्रभारी मोरगा उप निरीक्षक करमू साय पैकरा के द्वारा संयुक्त रुप से ग्राम मोरगा में आरोपी बप्पी जायसवाल के घर के पास छापा मारकर जुआ खेल रहे 31 जुआरियों को गिरफ्तार कर किया गया. जिस दौरान 4 लाख 15 हजार 890 रुपए के साथ 1 स्कॉर्पियो और 1 बोलेरो वाहन जब्त किया गया. वहीं, पकड़े गए जुआरी सूरजपुर,सरगुजा और कोरबा जिले के निवासी हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है.

इनकी रही विशेष भूमिका
वहीं, इस मामले में चौकी प्रभारी मोरगा उपनिरीक्षक करमू साय पैकरा, उप निरीक्षक कृष्णा साहू, प्रधान आरक्षक चक्रधर राठौर, प्रधान आरक्षक विमलेश भगत, आरक्षक गंगाराम डांडे, आशीष साहू, वीरेंद्र पटेल, विकास कोसले, लव पात्रे, योगेश राजपूत, श्याम कुमार सिदार सहित महिला आरक्षक अर्चना की अहम भूमिका रही.

जुआरियों की ये पहचान

  • अर्जुन सिंह, निवासी ग्राम तराजू थाना लखनपुर जिला सरगुजा
  • राधेश्याम गुप्ता, निवासी लखनपुर जिला सरगुजा
  • राजेश्वर कुमार,निवासी उदयपुर जिला सरगुजा
  • सत्येंद्र कुमार,निवासी सलका थाना उदयपुर सरगुजा
  • चूड़ामणि कंवर, ग्राम गुरसियां थाना बांगो
  • कुन्नू सिंह, निवासी गोकुलपुर थाना रामानुज नगर जिला सूरजपुर
  • रतन कुमार, निवासी कैलाशपुर थाना जयनगर जिला सूरजपुर
  • नीरज जायसवाल, निवासी सलका थाना उदयपुर जिला सरगुजा
  • संजय गुप्ता, उमेश्वरपुर चौकी सलका जिला सूरजपुर
  • भोला दास, ग्राम सलका थाना उदयपुर सरगुजा
  • गोलू पांडे,निवासी ग्राम सलका थाना उदयपुर
  • सेबी कुमार, लखनपुर जिला सरगुजा
  • राजेंद्र दास,निवासी ग्राम सलका थाना उदयपुर सरगुजा
  • रविन्द्र कुमार जायसवाल,निवासी ग्राम डेडरी सलका जिला सूरजपुर
  • राम कुमार, निवासी ग्राम केंदई थाना बांगो
  • मनोज राजवाड़े, निवासी डेडरी सलका जिला सूरजपुर
  • उत्तम सिंह, निवासी ग्राम सलका थाना उदयपुर सरगुजा
  • संकेत रमन, निवासी ग्राम केंदई थाना बांगो
  • चक्रधर सिंह, ग्राम मोरगा थाना बांगो
  • विकास सिंह, निवासी ग्राम केंदई थाना बांगो
  • घनश्याम, निवासी नवापारा थाना लखनपुर, सरगुजा
  • राम भरोस, निवासी ग्राम पतरापाली थाना रामानुजनगर सूरजपुर
  • राजू दास, निवासी सलका थाना उदयपुर सरगुजा
  • रामअवतार,निवासी ग्राम कोतल थाना प्रेम नगर जिला सूरजपुर
  • मधुसूदन, निवासी ग्राम मोरगा थाना बांगो
  • सतीश कुमार, निवासी ग्राम मोरगा थाना बांगो
  • संतोष जायसवाल, निवासी कोरबी थाना पसान
  • कृपाशंकर, थाना लखनपुर जिला सरगुजा
  • सुनील उर्फ बप्पी जायसवाल, निवासी ग्राम मोरगा थाना बांगो
  • दिलीप बाड़ी, निवासी सरगुजा
  • सूरज कुमार जायसवाल, निवासी कोरबा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.