ETV Bharat / state

10 राज्यों के कलेक्टर से PM की चर्चा, कोरबा कलेक्टर किरण कौशल भी शामिल

author img

By

Published : May 20, 2021, 10:58 AM IST

Updated : May 20, 2021, 11:23 AM IST

पीएम मोदी कोरोना के हालातों पर देश के जिला कलेक्टर्स से बात कर रहे हैं. जिनमें कोरबा कलेक्टर किरण कौशल भी शामिल हैं.

pm-modi-talk-to-korba-collector-kiran-kaushal-on-condition-of-corona
कोरबा कलेक्टर किरण कौशल

कोरबा: कोरोना महामारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करते आ रहे हैं. अब पीएम 10 राज्यों के कलेक्टर्स से कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी कोरोना को लेकर जिले में किए जा रहे प्रयासों और संक्रमण की चेन तोड़ने, आगामी रणनीति पर भी फोकस करेंगे. बैठक में PM मोदी कलेक्टर्स से कोरोना को लेकर जमीनी स्तर पर आ रही चुनौतियां पर भी चर्चा कर सकते हैं.

इस चर्चा में छत्तीसगढ़ के 5 जिले के कलेक्टर भी शामिल हो रहे हैं. चर्चा में बिलासपुर कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर, कोरबा कलेक्टर किरण कौशल, रायगढ़ कलेक्टर भीमसिंह, जांजगीर चांपा कलेक्टर यशवंत कुमार और बलौदाबाजार कलेक्टर सुनील कुमार जैन शामिल हो रहे हैं.

कोरबा कलेक्टर किरण कौशल
जानिए कौन हैं कोरबा कलेक्टर

कोरबा कलेक्टर किरण कौशल छत्तीसगढ़ की बेटी है. जिन्हें छत्तीसगढ़ की पहली महिला IAS होने का गौरव प्राप्त है. वह छत्तीसगढ़ की एकमात्र ऐसी महिला अधिकारी हैं जो अब तक चार जिलों की कलेक्टर रहीं है. वे 2009 बैच की छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस हैं. वह पोस्टिंग के मामले में किस्मत की धनी हैं. कोरबा से पहले वे मुंगेली, अंबिकापुर, बालोद की कलेक्टर रह चुकी हैं. कलेक्टरी के तौर पर कोरबा उनका चौथा जिला है. देश में 2009 बैच का कोई दूसरा आईएएस नहीं जो लगातार चौथे जिले की कलेक्टरी कर रहा हो.

कोरोना के हालात पर छत्तीसगढ़ के 6 जिलों के कलेक्टर से पीएम मोदी आज करेंगे चर्चा

छत्तीसगढ़ के पहले हॉटस्पॉट की कमान संभाली
जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए गए प्रयासों के बारे में कोरबा कलेक्टर ने बताया कि जिले में संक्रमण को रोकने के लिए संक्रमितों की कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग को बल देते हुए जल्द से जल्द ट्रेसिंग कर उन्हें उपचार दिया गया. साथ ही टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई गई. घर-घर एक्टिव सर्विलेंस किया गया. जो भी सिप्टोमेटिक्स केस मिले उन्हें दवाओं का सेवन कराया गया. होम आइसोलेशन को जिले में बल देते हुए उन्हें अटेंड करने 234 डॉक्टर नियुक्त किये गए हैं जो दिन में 2-3 बार संक्रमितों की ऑक्सीजन लेवल, पल्स रीडिंग और टेम्परेचर को लेकर सतर्क रहते हैं और नियमित जांच करते हैं.

किरण कौशल ने बताया कि जिले के ब्लाकों में भी कोविड सेंटर बनाए गए हैं. जहां ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है. जिले में क्रिटिकल केयर को बढ़ाया गया. जिले में अभी 15 कोविड अस्पताल ऑपरेट हो रहे हैं. जिसमे 1583 बेड ऑपरेशनल है जिसमे 650 ऑक्सीजनेटेड बेड है. न केवल शहरी क्षेत्र में बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया लगातार की जा रही है. कोरबा जिला औद्योगिक क्षेत्र है इसलिए माइंस एरिया में टेस्टिंग पर ज़ोर दिया गया. छत्तीसगढ़ में पहले हॉटस्पॉट बने कटघोरा की कमान भी कलेक्टर किरण कौशल ने संभाली तब कटघोरा में भी काफी बढ़िया काम हुआ था.

Last Updated : May 20, 2021, 11:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.