ETV Bharat / state

पटवारी की आईडी हैक कर बेची सरकारी जमीन, 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

author img

By

Published : Jul 9, 2020, 1:13 PM IST

कोरबा में पटवारी की आईडी को हैक कर बदमाशों ने सरकारी जमीन को निजी बनाकर बेच दिया. जिस पर 4 आरोपियों के खिलाफ कूटरचना और धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया गया है.

Patwari's ID hacked and sold government land
पटवारी की आईडी हैक कर बेची सरकारी जमीन

कोरबा : जिले में पटवारी की आईडी से छेड़छाड़ कर सरकारी जमीन को निजी बनाकर अलग-अलग लोगों को बेचने की घटना सामने आई है. बदमाशों ने पटवारी की आईडी को ऑनलाइन हैक कर वारदात को अंजाम दिया. घटना का खुलासा होने पर तहसीलदार ने 4 लोगों पर कार्रवाई की है. सभी आरोपियों के खिलाफ कूटरचना करने के आरोप में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है.

घटना कोरबा ब्लॉक के श्यांग थाने की है, जहां के पटवारी हल्का क्रमांक 47, चिर्रा गांव में 4 अलग-अलग मामलों में आरोपी मंगल सिंह, जगन्नाथ यादव, रवि कुमार और रामलाल लोधी के खिलाफ कूटरचना और धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया है. इन सभी पर आरोप है कि इन लोगों ने गलत तरीके से जमीन के दस्तावेज तैयार करके कोरबा शहर के हाजी मोहम्मद अमीन की पत्नी रजिया बानो समेत रायगढ़ के अमन अग्रवाल और सक्ति के तेज कुमार पटेल को जमीन बेच दी है.

पढ़ें:-आरक्षक के घर में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल जब्त

किसान किताब बनाकर कर दी रजिस्ट्री
आरोपियों ने न सिर्फ पटवारी की आईडी को हैक कर फर्जी दस्तावेज तैयार किए बल्कि किसान किताब और चौहद्दी भी तैयार कर ली. पटवारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि, चिर्रा में 29 एकड़ 34 डिसमिल सरकारी जमीन है. बदमाशों ने उनके आईडी से छेड़छाड़ कर जाली रिकॉर्ड तैयार किया और उनकी जानकारी के बगैर गैरकानूनी रूप से अपने नाम पर दुरुस्त कर लिया. फर्जी दस्तावेज में किसान किताब (भू अधिकारी पुस्तिका) और जमीन की चौहद्दी भी तैयार कर लिए, जिसपर पटवारी का हस्ताक्षर तक नहीं है. फर्जी दस्तावेजों के आधार पर गलत तरीके से जमीन की बिक्री भी कर दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.