ETV Bharat / state

कोरबा में अफसरों ने आतंकवाद और हिंसा का विरोध करने की ली शपथ

author img

By

Published : May 21, 2021, 9:07 PM IST

भारत रत्न पूर्व प्रधाननमंत्री राजीव गांधी (Bharat Ratna former Prime Minister Rajiv Gandhi) की पुण्यतिथि शुक्रवार को मनाई गई. इसे आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर कलेक्टोरेट में सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने आतंकवाद और हिंसा का विरोध करने की शपथ ली.

Anti terrorism Day
आतंकवाद विरोधी दिवस

कोरबा: कलेक्टर किरण कौशल (Korba Collector Kiran Kaushal) ने 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर कलेक्टोरेट में सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को शपथ दिलाई. सभी ने इस दौरान आतंकवाद और हिंसा का विरोध करने और विद्यटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ ली. सभी ने मास्क पहनकर कार्यालय कक्ष में शपथ ली, इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ कुंदन कुमार, अपर कलेक्टर प्रियंका महोबिया, सीएमएचओ डॉ. बीबी बोडे (CMHO Dr. BB Bode), सहायक आयुक्त एसके वाहने मौजूद रहे.

छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना

सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की शपथ ली

इस अवसर पर वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की शपथ ली. इस दौरान सभी मास्क पहनकर कार्यालय कक्ष में पहुंचे थे. आतंकवाद विरोधी दिवस पर अधिकारियों-कर्मचारियों ने कहा कि वह आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे.

राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पहली किस्त जारी

क्यों मनाया जाता है आतंकवाद विरोधी दिवस

भारत में 21 मई को हर साल आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या में आतंकवादियों का हाथ था. इसी वजह से उनकी हत्या के बाद से ही ये तय किया गया कि इस दिन को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाएगा. राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस को मनाने की आधिकारिक घोषणा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह ने की थी. राजीव गांधी की हत्या के बाद से इस दिन को हर साल इसी रूप में मनाया जा रहा है. इस दिन सभी सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक संस्थानों में आतंकवाद विरोधी प्रतिज्ञा ली जाती है. विद्यालयों में विशेष तौर पर बच्चों के इस विषय में जागरूक किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.