कोरबा: कुछ दिनों में नया साल 2024 आने वाला है. पुराने साल को खुशी खुशी अलविदा और नए साल का स्वागत लोग धूमधाम से करना चाहते हैं. कुछ लोग घर में ही परिवार के साथ खुशियां मनाते हैं तो कुछ लोग फैमिली के साथ किसी अच्छे जगह पर घूमने की प्लानिंग करते हैं. आस पास के लिए खुद की गाड़ी या फिर बस से आना जाना ठीक रहता है, लेकिन लंबी दूरी के लिए कुछ लोग ट्रेन में सफर करना ही मुनासिब समझते हैं. लेकिन इस समय ट्रेन में सफर करना अब पहले जैसे आसान नहीं रह गया है. खासकर दिसंबर के महीने में ट्रेन ट्रेवलिंग के लिए कंफर्म टिकट मिलना काफी मुश्किल हो गया है. Korba Train Details
इस जगह जाने के लिए ट्रेन में नो बर्थ: खासतौर पर मुंबई, गोवा, दिल्ली, हैदराबाद, शिमला और मनाली जाने के लिए बड़ी संख्या में यात्री एक्सप्रेस ट्रेनों में टिकट बुक करा रहे हैं. कोरबा और बिलासपुर से इस रूट की तरफ जाने वाली कनेक्टिंग ट्रेन में नो बर्थ की स्थिति बन चुकी है.
रेलवे टिकट काउंटर में भीड़ : रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर में यात्रियों की लंबी लाइन दिख रही है. कैंसिलेशन के इस दौर में जो ट्रेनें पटरी पर दौड़ रही हैं, उनमें भी कंफर्म सीट पाने के लिए मारामारी मची हुई है. लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनें जनवरी महीने तक पूरी तरह से पैक हैं. क्रिसमस और नए साल की तैयारी में जुटे यात्रियों को इन दिनों रेलवे की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. पहले तो ट्रेनें रद्द हैं, वहीं दूसरी ओर अलग अलग सेक्शन में ब्लॉक के चलते ट्रेनों के आने-जाने का शेड्यूल भी पूरी तरह से बिगड़ा हुआ है, जबकि उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड और कोहरे की वजह से हावड़ा, मुंबई और ओडिशा की तरफ की ट्रेनें पांच से छह घंटे देरी से आना-जाना कर रही हैं. Train Tickets In December
इसी महीने बिलासपुर रेलवे जोन के अलावा सिकंदराबाद, विजयवाड़ा, भोपाल, जबलपुर, संबलपुर, उत्तर रेलवे मंडल में रेललाइन पर काम चलने से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित है. यही नहीं जो ट्रेनें चल रही हैं, वो भी काफी लेटलतीफी से चल रही है. ऐसे ट्रेनों की संख्या काफी कम है, जिसमें कंफर्म टिकट मिल जाए. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की एक्सप्रेस ट्रेनों को किसी न किसी काम के चलते रद्द करने का सिलसिला जारी है. जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ी हुई है.December Train Details