ETV Bharat / state

EXCLUSIVE : कोरबा के कुदुरमाल में मिले 36 कोरोना मरीज, पूरे जिले में हड़कंप

author img

By

Published : Jun 5, 2020, 10:25 PM IST

Updated : Jun 5, 2020, 11:06 PM IST

22 मई को जब कुदुरमाल के क्वॉरेंटाइन सेंटर में 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे तब प्रशासन का दावा था कि मरीजों का हर तरह से ख्याल रखा जा रहा है. लेकिन शुक्रवार को एक साथ आए 40 पॉजिटिव केस ने प्रशासन की पोल खोल दी है.

New corona patients in Korba
कोरबा में कोरोना के नए मरीज

कोरबा: जिले के कुदुरमाल गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर में शुक्रवार को एक साथ 36 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. इसके पहले 22 मई को यहीं से 12 कोरोना मरीज मिले थे. अब तक अकेले कुदुरमाल के क्वॉरेंटाइन सेंटर से 48 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. जिसके बाद कोरबा जिला एक बार फिर कोरोना का एपिक सेंटर बन गया है. अब अकेले कोरबा जिले से 94 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं.

कोरबा में कोरोना के नए मरीज

कुदुरमाल के क्वॉरेंटाइन सेंटर में पहुंचे ज्यादातर मरीज हरियाणा और अन्य राज्यों के हैं. जहां 22 मई को 12 पॉजिटिव केस मिले थे. शुक्रवार को यहां एक साथ 36 पॉजिटिव केस मिलने से पूरा प्रशासन हिल गया है. कुदुरमाल के 36 मरीजों के साथ शुक्रवार को कोरबा जिले के जटगा गांव और हरीमंगलम के पेड क्वॉरेंटाइन सेंटर से 2-2 मरीज मिले हैं. शुक्रवार को कोरबा जिले में एक साथ 40 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. अब इन मरीजों को इलाज के लिए रायपुर और कोरबा के ही कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है.

पढ़ें: COVID 19 UPDATE: दिन भर में कोरोना के 105 नए मरीज मिले, कुल एक्टिव 647

जिले का कोविड हॉस्पिटल फुल

जिले के कोविड हॉस्पिटल में 59 पॉजिटिव मरीजों का इलाज पहले ही चल रहा है. जो कि कोरबा के साथ ही पड़ोसी जिलों से यहां लाए गए हैं. शुक्रवार को 40 नए मरीज मिलने के बाद इसमें से 37 मरीजों को कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है. जिससे कि यहां अब मरीजों की संख्या 96 हो जाएगी. अस्पताल की कुल क्षमता 100 बेड की ही है. इस लिहाज से अब जिले का कोविड हॉस्पिटल फुल हो चुका है.

मरीजों को किया जा रहा शिफ्ट

पॉजिटिव पाए गए 40 मरीजों में सहित 3 को रायपुर रवाना किया गया है. कोविड हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ प्रिंस जैन ने यह जानकारी दी है. जिले के एडिशनल कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि शुक्रवार को जिले में 40 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सभी को इलाज के लिए शिफ्ट किया जा रहा है.

पढ़ें: GROUND REPORT: कोरबा में 159 क्वॉरेंटाइन सेंटर, 50 से ज्यादा प्रवासी संक्रमित, चौंकाने वाले खुलासे

एक नजर आंकड़ो पर-

  • कुल पॉजिटिव मरीज- 94
  • कुल एक्टिव मरीज- 60
  • कुदुरमाल में पॉजिटिव मरीज- 40
  • डिस्चार्ज- 34
  • कोविड हॉस्पिटल में पॉजिटिव मरीजों की संख्या- 96
Last Updated : Jun 5, 2020, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.