ETV Bharat / state

ननकीराम कंवर का बघेल सरकार पर तंज, ''हम मोदी के फॉलोअर हैं, ना खाएंगे, ना खाने देंगे''

author img

By

Published : May 2, 2022, 6:16 PM IST

ननकीराम कंवर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम मोदी के फॉलोअर (We are followers of Modi say Nankiram Kanwar ) हैं, ना खायेंगे ना किसी को खाने देंगे.

Nankiram Kanwar
ननकीराम कंवर

कोरबा: हाल ही में कोरबा जिले में भाजपा नेता गोपाल मोदी के धर्मकांटा पर नापतोल विभाग के इंस्पेक्टर डहरिया कार्रवाई करने गए थे. इस दौरान उन्होंने भाजपा नेता पर मारपीट का आरोप लगाया. वहीं दूसरी ओर गोपाल मोदी ने 2 लाख रिश्वत मांगने का आरोप इंपेक्टर के सिर मढ़ दिया. इस मामले में पूर्व गृह मंत्री और वर्तमान में रामपुर विधानसभा के विधायक ननकीराम कंवर (Rampur Assembly MLA Nankiram Kanwar) ने प्रशासन को पत्र लिखा है. इसी सिलसिले में ननकी का एक ताजा बयान सामने आया है. ननकीराम कंवर प्रशासन पर कमीशनखोरी का आरोप लगा रहे हैं. ननकी ये भी कहते नजर आए कि हम पीएम मोदी के फॉलोअर हैं (We are followers of Modi say Nankiram Kanwar ), ना खाएंगे, ना खाने देंगे.

हम मोदी के फॉलोअर हैं

अधिकारी 20 फीसद तक मांगते हैं कमीशन : ननकीराम कंवर ने कहा ''प्रशासन में कमीशनखोरी का बोलबाला है. जिले में ऐसे-ऐसे अधिकारी पदस्थ हैं, जो काम ठेकेदार को आवंटित होने के पहले ही 15 से 20 फीसद कमीशन मांगते हैं. कमीशन न मिलने पर काम नहीं करते.'' ननकी ने हाल ही में हुए नापतोल विभाग के प्रकरण का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा ''एक मामला ऐसा भी संज्ञान में आया है, जब अधिकारी 1 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे थे. रिश्वत न मिलने पर काम न करने की बात भी कही गई. यहां भ्रष्टाचार चरम पर है. मेरे पास रोज लोगों के फोन आते हैं. कम से कम रिश्वत की मांग करने वाला एक प्रकरण तो रोज मेरे संज्ञान में रहता है.''

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बोरे बासी उत्सव को लेकर राज्यपाल रमेश बैस ने कहा- 'बहुत बढ़िया है'

बेबाकी के लिए जाने जाते हैं ननकी : ननकीराम कंवर छत्तीसगढ़ में भाजपा के शासनकाल में प्रदेश के गृहमंत्री थे. इस दौरान भी वह अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते थे. विपक्ष में रहकर ननकी सरकार के खिलाफ तो बोलते ही हैं, लेकिन जब वह सरकार में थे तब भी अपनी ही सरकार के लिए मुसीबत खड़ी कर देते थे. कई बार तो वह अपने ही सरकार के विरोध में बयान दे चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.