ETV Bharat / state

सब्जी व्यवसायियों को नुकसान, साप्ताहिक बाजार बंद नहीं करने की मांग

author img

By

Published : Apr 13, 2020, 6:07 PM IST

Updated : Apr 13, 2020, 8:44 PM IST

कोविड-19 की वजह से हुए लॉकडाउन के बीच रोजी-रोटी का संकट सब्जी व्यवसायियों के सामने भी आ गया है. उन्हें भारी नुकसान हो रहा है, जिसके कारण उन्होंने साप्ताहिक बाजार बंद नहीं करने की मांग की है.

Lock down spoils vegetable business
लॉक डाउन ने सब्जी व्यवसाय किया खराब

कोरबा: कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए 25 मार्च से 14 अप्रैल तक के लिए सरकार ने देशभर में लॉकडाउन लागू किया था, जिसके कारण मजदूरों, सब्जी विक्रेताओं और रोज कमाकर खाने वालों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया.

लॉकडाउन से सब्जी व्यवसायियों को नुकसान

इस दौरान रामपुर विधानसभा के ग्रामीण, किसान और सब्जी विक्रेताओं ने अपनी आपबीती सुनाई. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि जब से लॉकडाउन हुआ है, तब से बहुत नुकसान होता आ रहा है. लॉकडाउन की वजह से मार्केट सिर्फ 2 से 3 घंटे खुलते हैं, इसके कारण पूरी सब्जी नहीं बिकती और वो खराब हो जाती है. ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरी करने वालों की भी दिक्कत आ रही है.

सब्जी व्यवसायियों को भारी नुकसान

ग्रामीणों का कहना है कि अगर साप्ताहिक बाजार को बंद कर दिया जाएगा, तो हमारा बहुत नुकसान होगा. उन्होंने इसे नहीं बंद करने की मांग की है.

Last Updated : Apr 13, 2020, 8:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.