ETV Bharat / state

पुरातात्विक और पर्यटन स्थलों केे विकास से रोजगार के नए अवसर: CM भूपेश

author img

By

Published : Mar 12, 2021, 10:45 PM IST

हाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित पाली महोत्सव के समापन समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भिलाई से सीधे वीडियो कांफेंसिंग के माध्यम से जुड़े. मंच पर विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत और स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम मौजूद रहे.

korba-pali-festival-concludes-cm-bhupesh-baghel-joins-virtually
पाली महोत्सव का समापन

कोरबा: महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित पाली महोत्सव का शुक्रवार को समापन हो गया. समापन कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए. वहीं कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, स्कूल शिक्षा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम मौजूद रहे.

korba-pali-festival-concludes-cm-bhupesh-baghel-joins-virtually
पाली महोत्सव का समापन

जितना विकास होगा, उतने ही रोजगार के नए अवसर बनेंगे-CM

इस अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य में पुरातात्विक महत्व की जगहों और पर्यटन स्थलों पर सुविधाओं का जितना विकास होगा, उतने ही रोजगार के नए अवसर बनेंगे. देश और दुनिया के लोग हमारी संस्कृति के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की क्षमताओं के बारे में भी जान सकेंगे. इससे राज्य को एक नयी पहचान मिलेगी.

korba-pali-festival-concludes-cm-bhupesh-baghel-joins-virtually
पाली महोत्सव का समापन

पाली महोत्सव को मिली पहचान-CM

सीएम ने कहा कि पाली-महोत्सव न सिर्फ कोरबा की, बल्कि छत्तीसगढ़ की भी पहचान बन चुका है. इस महोत्सव की प्रसिद्धि और बढ़े, इसे और भी वृहद स्तर पर आयोजित किया जाए. इस दिशा में सरकार लगातार काम कर रही हैं. पाली-महोत्सव के माध्यम से कोरबा जिले के पुरातत्व, वहां की प्राकृतिक सुंदरता और सुंदर-संस्कृति के बारे में देश-दुनिया के लोगों को जानकारी मिलती है.

korba-pali-festival-concludes-cm-bhupesh-baghel-joins-virtually
पाली महोत्सव का समापन

पाली को हाईटेक बस स्टैंड की सौगात

सीएम बघेल ने पालीवासियों को महाशिवरात्रि के अवसर पर सौगात देते हुए पाली के बस स्टैंड को हाईटेक बनाने की घोषणा की. बस स्टैंड के हाईटेक बन जाने से पाली तक आवागमन की सुविधाओं का विस्तार होगा और दूसरे लोगो के साथ-साथ इस क्षेत्र में पर्यटकों का आना-जाना भी बढ़ेगा.

प.बंगाल विधानसभा चुनाव: स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सीएम बघेल को आठवां स्थान

संस्कृति और स्वाभिमान का संरक्षण के साथ विकास ही प्राथमिकता-CM

सीएम बघेल ने पाली महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ी संस्कृति रीति रिवाज और स्वाभिमान कर संरक्षण करते हुए प्रदेश का विकास ही सरकार की प्राथमिकता है. उन्होने कहा कि सरकार खेत से लेकर जंगलों तक, और उद्योगों से लेकर शहरी विकास तक, हर क्षेत्र में उतनी ही गंभीरता के साथ काम कर रही है. सिर्फ दो साल में छत्तीसगढ़ ने ऐसी बहुत सारी महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है, जिनकी सराहना राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है.

प्रोसेसिंग यूनिट की सौगात

कार्यक्रम में महामाया महिला स्व सहायता समूह को काजू से तेल निकलने की यूनिट प्रदान की गई. वहीं शिवराजी महिला समूह, लक्ष्मी स्व सहायता समूह, तुलसी स्व सहायता समूह और सरस्वती महिला समूह की सदस्यों को भी मक्का प्रोसेसिंग यूनिट प्रदान की गई. इस दौरान सब से अधिक जैविक खाद ख़रीदने वाले तीन गौ घन मित्रों अरुण राठौर, अरविंद प्रताप सिंह और कार्तिक राम को भी सम्मानित किया गया.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

महोत्सव के समापन अवसर पर पद्मश्री ममता चंद्राकर, प्रेम चंद्राकर, दिलीप षड़ंगी समेत कई लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी.

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में नगर पालिक निगम कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद, नगर पालिक निगम के सभापति श्यामसुंदर सोनी, सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा सहित कलेक्टर किरण कौशल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना, जिला पंचायत के सीईओ कुंदर कुमार और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.