ETV Bharat / state

कोरबा में घने वनों वाले करतला के 2 कोल ब्लॉक के नीलामी की तैयारी

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 22, 2023, 10:23 PM IST

Korba Kartala Two coal blocks auction Preparation
कोल ब्लॉक के नीलामी की तैयारी

Korba Kartala Two coal blocks auction Preparation: कोरबा के समृद्ध वन वाले करतला के 2 कोल ब्लॉक के नीलामी की तैयारी शुरू की जा रही है. 19 फरवरी 2024 को बोली का डेट तय किया गया है.

कोरबा: केंद्र सरकार ने कमॅर्शियल कोल माइनिंग के 9वें दौर की नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके तहत 4 राज्य छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, झारखंड और तेलंगाना के 26 कोल ब्लॉक की नीलामी प्रस्तावित है. इसमें छत्तीसगढ़ के 8 कोल ब्लॉक भी शामिल हैं. कोयला मंत्रालय ने कोरबा जिले के करतला नार्थ और साउथ कोल ब्लॉक को भी नीलामी सूची में शामिल किया है. करतला ब्लॉक में 1050 मिलियन टन कोयले का अनुमानित भंडार है.

दूसरी बार करतला के कोल ब्लॉक नीलामी सूची में शामिल : यह दूसरा अवसर है, जब कोयला मंत्रालय ने करतला कोल ब्लॉक को नीलामी सूची में रखा है. इसके पहले 8वें चरण में भी मंत्रालय ने नीलामी के लिए इस ब्लॉक की पेशकश की थी. लेकिन किसी भी कंपनी ने इस ब्लॉक को हासिल करने के लिए बोली नहीं लगाई थी. अब कमर्शियल कोल माइनिंग के 9वें चरण में कोयला मंत्रालय ने एक बार फिर कोयला खनन के लिए इस ब्लॉक की पेशकश की है. कोयला मंत्रालय की ओर से करतला कोल ब्लॉक को माइंस एंड मिनरल डेव्लपमेंट एमेडमेंट बिल 2023 के अनुसार विकसित करने की योजना बनाई है.

घने वन वाला क्षेत्र: नीलामी सूची में शामिल छत्तीसगढ़ के कुल 8 कोयला ब्लॉक में से करतला नार्थ और करतला साउथ कोल ब्लॉक कोरबा में हैं. दोनों कोल ब्लॉक के 50 फीसदी क्षेत्र में घना और समृद्ध जंगल है. यह इलाका हाथी और भालू के विचरण वाला भी है. करतला को जून 2022 में भी नीलामी में शामिल किया गया था, लेकिन इसके लिए बोली नहीं लगी थी.

19 फरवरी तक लगाई जा सकेगी बोली: कोयला मंत्रालय की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार बोली जमा करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है. तकनीकी बोली 20 फरवरी को खोली जाएगी. जबकि जमा बोलियों का परीक्षण 21 फरवरी से 6 मार्च तक किया जाएगा. ऑक्शन की प्रक्रिया अगले साल 7 से 20 मार्च के बीच पूरी की जाएगी.

कोल ब्लॉक की जानकारी

करतला नार्थ
कोलफील्ड्समांड रायगढ़
जिलाकोरबा
क्षेत्रफल 36.4 वर्ग किलोमीटर
ग्रीन कवर 51फीसदी
कोल रिजर्व 690 मिलियन टन
साय कैबिनेट विस्तार पर भूपेश बघेल की चुटकी, बहुत सारे नेताओं के सूट धरे के धरे रह गए, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का पलटवार
छत्तीसगढ़ में दौड़ेगी डबल इंजन की सरकार, साय कैबिनेट में अनुभव और ऊर्जा का समावेश: मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल
सीएम विष्णुदेव साय का दिल्ली दौरा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी से साय करेंगे मुलाकात
करतला साउथ
कोलफील्ड्समांड रायगढ़
जिलाकोरबा
क्षेत्रफल 36.4 वर्ग किलोमीटर
ग्रीन कवर 52 फीसदी
कोल रिजर्व920 मिलियन टन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.