कोरबा : आजादी की 75वीं वर्षगाठ पर पूरे देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा (Achievements75) है. इस अवसर पर जिले में 11 से 17 अगस्त (Independence day) तक हर घर तिरंगा अभियान (har ghar tiranga chhattisgarh)चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत कोरबा जिले (har ghar tiranga korba) में भी बड़े पैमाने पर तिरंगा तैयार किया जा रहा (har ghar tiranga 2022) हैं. साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर, जिला पंचायत और अन्य सार्वजनिक जगहों में महिला स्व सहायता समूह और लाइवलीहुड कॉलेज की छात्राओं द्वारा बनाए गए तिरंगा झंडे की बिक्री की जा रही (Changemakers) है.
घर में तिरंगा फहराने की अपील :इस अवसर पर कलेक्टर झा ने कहा कि "आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान हर घर तिरंगा अभियान के तहत घर-घर में तिरंगा झंडा लगाने की अपील की जा रही है.'' उन्होंने जिलेवासियों से देश प्रेम और राष्ट्र के सम्मान के लिए अपने घरों में तिरंगा झंडा फहराने की अपील की.
अभियान के साथ रोजगार भी :कोरबा के लाईवलीहुड कालेज में सिलाई का प्रशिक्षण ले चुकी छात्राओं को इस अभियान के जरिये रोजगार से जोड़ा गया है. लाईवलीहुड के प्राचार्य अरुणेंद्र मिश्रा ने बताया कि "जिले में संचालित सार्वजनिक उपक्रम और जिला प्रशासन की ओर से बांटे जाने के लिए हमें बड़े पैमाने पर आर्डर मिला है. महिला स्व सहायता समूह को इस काम में लगाया गया है. हर घर तिरंगा अभियान (har ghar tiranga campaign) से महिला समूह को जोड़कर उन्हें रोजगार भी मुहैया कराया जा रहा है. तिरंगा की बिक्री शुक्रवार से शुरू की जा चुकी है".
40 हजार तिरंगों का मिला ऑर्डर :मिश्रा ने यह भी बताया कि 40 हजार तिरंगा झंडा सिलने का आर्डर मिला है. तिरंगा झंडा सिलने के लिए स्वींग मशीन आपरेटर का कोर्स कर चुकी 35 से अधिक छात्राओं को सीधे स्वरोजगार से जोड़कर सिलाई के कार्य में लगाया गया हैं. जिन्हें प्रति झंडा सिलाई का 5 रूपये की दर से भुगतान किया जा रहा हैं. तिरंगा झंडा सिलने का काम कर रही सीमा डिक्सेना ने बताया कि '' प्रधानमंत्री कौशल विकास येाजना के तहत पहले उसने सिलाई कोर्स किया था. कोर्स करने के बाद अब उसे लाईवलीहुड कालेज में ही तिरंगा झंडा सिलाई का काम मिल गया (har ghar tiranga korba ) हैं, जिससे वो प्रतिदिन 500 से 700 रूपये कमा ले रही (har ghar tiranga abhiyaan Korba) हैं.''
ये भी पढ़ें - कोरबा में हर घर तिरंगा अभियान के बीच खंभों पर लगे तिरंगा लाइट की बत्ती गुल
पोस्ट ऑफिस के साथ ही कलेक्ट्रेट में भी काउंटर :गौरतलब हैं कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभर में हर घर तिरंगा अभियान चल रहा हैं.इस महाअभियान के जरिये पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मनायेगा. केंद्र सरकार द्वारा डाकघर के माध्यम से तिरंगा बेचने की शुरुआत की गई है.डाकघर में भी तिरंगा झंडा लोगों के लिए उपलब्ध है. वहीं जिला प्रशासन द्वारा तिरंगा सिलाई के कार्य से स्व सहायता समूह की महिलाओं और छात्राओं को सीधे स्वरोजगार से जोड़कर स्वावलंबन से जोड़ा जा रहा है.