ETV Bharat / state

कोरबा: पाली महोत्सव में सरकारी योजनाओं से जुड़े सूचना शिविर का आयोजन

author img

By

Published : Mar 12, 2021, 2:58 PM IST

पाली महोत्सव में शासकीय योजनाओं की भी जानकारी लोगों को दी जा रही है. जनंसपर्क विभाग ने सूचना शिविर का आयोजन किया है. शिविर में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को प्रदर्शित किया गया.

Pali Festival
पाली महोत्सव

कोरबा: पाली महोत्सव सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने का बेहतर विकल्प बना है. महोत्सव में 2 दिन तक शासन की जनहितकारी सरकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जा रही है. प्रशासन ने विभिन्न सरकारी विभागों के स्टाल लगाए हैं. जिनके माध्यम से ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिल रही है. ग्रामीण भी सरकारी योजनाओं को जानने की दिशा में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

कोरबा: पाली महोत्सव का समापन आज, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

पाली महोत्सव में मेला देखने आए लोगों का सूचना शिविर में खासा रूझान रहा. दूर-दराज से आए लोगों ने सूचना शिविर पर आकर विकास फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया और शासकीय जनहितकारी योजनाओं की जानकारी ली.

बताई जा रही शासन की उपलब्धियां

सूचना शिविर में जनहितकारी योजनाओं की जानकारी लेने और शासन की उपलब्धियों को जानने लोग पहुंचे. विकास फोटो प्रदर्शनी में शासन की योजनाओं को फोटो के माध्यम से प्रदर्शित किया गया. शिविर स्थल में पाली सहित आसपास के गांव केराझरिया, डुगुपखना, पोड़ी, पुलाली, शैला, मादन, सरईपाली, रंगोले, मुनगाडीह, माखनपुर और डुमरकछार के लोग भारी संख्या में आए.

महिलाओं ने भी ली जानकारी

पाली महोत्सव में शिविर में आसपास गांव के स्व सहायता समूह की महिलाएं भी योजनाओं की जानकारी लेने पहुंची. आदर्श गौठान महोरा में कार्यरत हरे कृष्णा स्व सहायता, समूह बेबी स्व सहायता समूह, पूजा स्व सहायता समूह, धन लक्ष्मी स्व सहायता समूह और साईं महिला स्व सहायता समूह की कौशल्या कंवर, चांदनी, सीमा, पुष्पलता और सुधनी ने आकर शासकीय योजनाओं की जानकारी ली.

फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर की प्रशंसा की

सूचना शिविर में ग्राम केराझरिया से आए किसान ओम प्रकाश यादव ने शासन योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए आयोजित विकास फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि सूचना शिविर के माध्यम से लोगों को जनहितकारी योजनाओं की जानकारी एक ही जगह पर आसानी से मिल पा रही है.

ओम प्रकाश ने कहा कि सूचना शिविर के माध्यम से योजनाओं से संबंधित पुस्तिका संबल, किसान गाईड और जनमन का वितरण किया गया है. इन पुस्तिकाओं में शासकीय योजनाओं से संबंधित सभी जानकारी आसानी से मिल रही है.

शिविर में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना का बखान

  • नरवा, गरवा, घुरवा और बारी के क्रियान्वयन.
  • समर्थन मूल्य पर धान खरीदी.
  • राजीव गांधी किसान न्याय योजना.
  • गोधन न्याय योजना.
  • आदर्श गौठान.
  • बिजली बिल हाफ योजना.
  • मनरेगा.
  • मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान.
  • राम वन गमन पथ.
  • अल्पकालीन कृषि ऋण माफ.
  • स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला और बाल विकास विभाग.
  • पीडीएस, कृषि विभाग के विभिन्न जनकल्याणकारी योजना.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.