ETV Bharat / state

नशे में धुत लड़की का कोरबा मेडिकल कॉलेज में हंगामा, डॉक्टरों से बदतमीजी का आरोप

author img

By

Published : Jan 2, 2023, 8:04 PM IST

Updated : Jan 2, 2023, 11:07 PM IST

कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रविवार की आधी रात जमकर हंगामा हुआ.Drunk girl creates ruckus in korba दरअसल देर रात नशे में धुत एक लड़की अस्पताल में आई. जिसने इलाज की बात कहते हुए ड्यूटी में तैनात डा झालरिया और कर्मचारियों से हुल्लड़बाजी की. इस हंगामे का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.korba news update अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस से शिकायत कर कारवाई की मांग की है.

Drunk girl created ruckus
नशे में धुत लड़की ने किया हंगामा

नशे में धुत लड़की ने किया हंगामा

कोरबा: दरअसल 1 जनवरी की रात लगभग 12 बजे 3 से 4 लोग मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. Drunk girl creates ruckus in hospital यहां एक लड़की जो कि नशे में दिख रही थी. उसने अस्पताल में तैनात कर्मचारियों और चिकित्सकों से बदतमीजी की. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि "लड़की नशे में थी. जिसके साथ कुछ और लोग आए थे. वह इलाज की बात कह रही थी. लेकिन कर्मचारियों का सहयोग नहीं कर रही थी. जसके बाद उसने अपना आपा खो दिया. Korba Medical College hospital फिर उसने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर झालरिया के साथ ही व्यवस्था में लगे मेडिकल स्टाफ और सिक्योरिटी गार्ड से हुल्लड़बाजी की. korba news update गार्ड का मोबाइल भी लड़की ने पटक कर तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें:Neelkusum murder case of Korba पेचकस से गर्लफ्रेंड का मर्डर करने वाला आरोपी राजनांदगांव से गिरफ्तार


पुलिस से कर रहे हैं लिखित शिकायत: इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक डॉ रवि कांत जटवार ने बताया कि "बीती रात लगभग 12 बजे एक लड़की अपने कुछ मित्रों के साथ अस्पताल पहुंची थी. Drunk girl creates ruckus in hospital लड़की नशे में थी. जिसने ड्यूटी डॉक्टर और कर्मचारियों से बदतमीजी की. Korba Medical College hospital उसने सिक्योरिटी गार्ड का मोबाइल भी पटककर तोड़ दिया. अस्पताल परिसर में अक्सर इस तरह की परिस्थितियां निर्मित हो रही हैं. हम सीधे एसपी से मिलकर इसकी लिखित शिकायत कर रहे हैं. आगे से इस तरह की घटना की का दोहराव हो ना हो. korba news update इसके लिए हमने ठोस कार्रवाई की मांग की है."

महिला मरीज को थप्पड़ मारने का उठा था मामला: कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Korba Medical College Hospital ) में नाइट ड्यूटी के दौरान एक डॉक्टर पर महिला मरीज को ताबड़तोड़ थप्पड़ मारने का आरोप लगया गया था.korba latest news इसे गंभीरता से लेते हुए अस्पताल प्रबंधन ने डॉक्टर को नोटिस जारी किया था.

Last Updated : Jan 2, 2023, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.