ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ की बेटियां हो रहीं जागरूक, मंडप से अफसरों को फोन कर रुकवा रहीं बाल विवाह, कहती हैं-हमें पढ़ना है...

author img

By

Published : Feb 21, 2022, 5:48 PM IST

Updated : Feb 21, 2022, 6:24 PM IST

बाल विवाह समाज के लिए कोढ़ है. गाहे-बगाहे बाल विवाह के मामले उजागर होते ही रहते हैं. जो मामले शादी से पहले उजागर हो जाते हैं, उन्हें तो रोक लिया जाता है. लेकिन बाल विवाह के कई मामले सामने नहीं आ पाने के कारण नहीं रुक रहे हैं. केंद्र सरकार ने लड़कियों के बालिग होने की उम्र सीमा अब 21 साल कर दी है.

Korba child marriage case
जागरूक हो रहीं बेटियां

कोरबा : शादियों के सीजन में खासतौर पर आदिवासी और ग्रामीण अंचलों में बाल विवाह के मामले दिख ही जाते हैं. इसे अगर एकजुट होकर रोका नहीं गया तो इसके गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं. बात अगर बीते साल की ही करें तो कोरबा (child marriage in korba) में बाल विवाह के 14 मामले महिला एवं बाल विभाग के सामने आए थे. इनमें 10 बाल विवाह सफलतापूर्वक रुकवा दिये गए थे. जबकि चार मामलों में लड़कियों के बालिग होने के कारण उनकी शादी हो गई थी. विभाग की मानें तो अब बेटियों में जागरूकता आई है. कुछ मामले ऐसे भी आए, जिनमें बच्चियों ने खुद अधिकारियों को फोन किया और कहा कि माता-पिता जबरदस्ती शादी करा रहे हैं. जबकि वह पढ़ाई करना चाहती हैं.

जागरूक हो रहीं बेटियां

पिछले साल 14, अभी तक आया एक कॉल
बाल विवाह रोकने का दायित्व महिला एवं बाल विकास के बाल संरक्षण विभाग का है. इसके लिए एक संयुक्त टीम बनाई जाती है. इसमें ब्लॉक लेवल के अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस की सहायता ली जाती है. जैसे ही महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों को विवाह की सूचना मिलती है, वह मौके पर पहुंच जाते हैं. माता-पिता से एफिडेविट पर साइन कराया जाता है कि वह बालिग होने के पहले अपने बच्चों की शादी नहीं करेंगे. फिर शादी रोक दी जाती है.

सूरजपुर में 6 साल से हाथियों ने दूल्हे के सिर सजने नहीं दिया सेहरा, खौफ में लड़के कि कहीं रह न जाएं कुंवारे...

जब दुल्हन ने खुद फोन कर रुकवा दी अपनी शादी...

पहले बाल विवाह के अधिक मामले सामने आते थे. अब इसमें गिरावट दर्ज की गई है. कुछ मामले तो ऐसे थे, जिसमें नाबालिग बच्चियों ने अधिकारियों को खुद फोन किया. बच्चियों ने विभाग के अधिकारियों को बताया कि उनकी उम्र अभी 18 वर्ष से काफी कम है. बावजूद इसके उनकी मर्जी के खिलाफ शादी कराई जा रही है. जबकि वह अभी पढ़ाई करना चाहती हैं. ऐसे मामलों में सक्रियता दिखाते हुए विभाग ने शादियां रुकवाई थीं. ऐसे ही एक मामले में एक दुल्हन ने शादी के मंडप से ही विभाग को फोन कर दिया और अपनी शादी रुकवा ली.

1098 पर दे सकते हैं सूचना
ऐसे मामले में अगर बच्चों को किसी भी तरह की दिक्कत हो रही हो तो वह इसकी शिकायत चाइल्ड लाइन के नंबर 1098 पर कॉल कर सकते हैं. बाल विवाह की शिकायत भी इसी नंबर पर की जा सकती है. सूचना के तत्काल बाद स्थानीय अधिकारी टीम बनाकर समुचित कार्रवाई करते हैं.

प्रतापपुर में हाथियों की दहशत : गजराज का तांडव ऐसा कि यहां कोई नहीं करना चाहता बहन-बेटियों की शादी

बाल विवाह रोकने की रहती है तैयारी
"शादियों के सीजन में इस वर्ष विभाग को अभी तक ज्यादा काम नहीं करना पड़ा है. अब तक जनवरी में केवल एक कॉल विभाग को आया है. इसमें विभागीय अधिकारियों ने सूचना के तत्काल बाद शादी स्थल पर जाकर शादी रुकवा दी थी."

"ग्रामीण इलाकों की बेटियां अब हिम्मत जुटाकर समाज और परिवार की इस रूढ़िवादी परंपरा के खिलाफ आवाज उठा रही हैं. जिला प्रशासन भी इसके लिए जागरूकता अभियान चला रहा है."

दया दास महंत
बाल संरक्षण अधिकारी

"केंद्र सरकार ने भी बाल विवाह के खात्मे के लिए नई गाइड लाइन जारी की है. बेटियों की शादी की उम्र 21 साल तय की है. इससे बच्चियों में मैच्यूरिटी आएगी. उनका शारीरिक और मानसिक विकास हो सकेगा. छत्तीसगढ़ में 32 प्रतिशत ट्राइबल कम्युनिटी है. कोरबा पूर्णरूपेण ट्राइबल जिला है. इसलिए सरकार को यहां विशेष जागरूकता अभियान चलाना होगा."

नवीन पटेल
जनप्रतिधि, कोरबा

"सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी कहना है कि 21 साल से पहले बच्चियों में मैच्यूरिटी नहीं आती है. उच्च शिक्षा भी 21 से 22 साल में ही पूरी हो पाती है. इसलिए बाल विवाह पर रोक जरूरी है."

मनोज शर्मा
सामाजिक कार्यकर्ता

Last Updated : Feb 21, 2022, 6:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.