ETV Bharat / state

कोरबा में आफत की बारिश, 40 गांवों का जिला मुख्यालय से टूटा संपर्क

author img

By

Published : Aug 8, 2019, 12:32 PM IST

Updated : Aug 8, 2019, 3:43 PM IST

जिले में भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं, जिसके चलते कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है.

बारिश से प्रभावित हुए कोरबा के 50 हज़ार ग्रामीण

कोरबा : वनांचल क्षेत्र और पहाड़ों से घिरे होने के कारण 6 घंटे की बारिश मुसीबत का कारण बन गई है. मंगलवार को लगातार 6 घंटे हुई बारिश ने कोरबा जिले को चारों तरफ से जलमग्न कर दिया है.

बारिश से प्रभावित हुए कोरबा के 50 हज़ार ग्रामीण

ग्राम अजगर बहार में बनी पुलिया के ऊपर से 5 फीट तक पानी बह रहा है, जिसके चलते चट्टानें और पेड़ टूटकर पुलिस तक आ गए हैं.पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

40 गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ती है पुलिया

पुलिया से आवागमन प्रभावित है. 40 गांव के 50 हजार ग्रामीणों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. स्कूल आने-जाने वाले बच्चे भी जान जोखिम में डालकर पुलिया पार करने को मजबूर हैं.

पढ़े : कोरबा में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, घरों-मंदिरों में भरा पानी

कुछ लोगों ने पहली बार देखी ऐसी स्थिती
कुछ ग्रामीणों ने कहा कि, 'उन्होंने अपने जीवन में इस तरह की बारिश कभी नहीं देखी थी.बीते कई सालों से बारिश हो रही है, लेकिन इतनी तेज बारिश के साथ चट्टानों का गिरना, पेड़ों का टूट जाना और बहकर गांव तक आ जाना पहली बार हुआ है.

Intro:बीते मंगलवार को लगातार 6 घंटे की बारिश ने कोरबा जिले को चारों तरफ से जलमग्न कर दिया। कोरबा शहर में जलभराव की स्थिति से तो प्रशासन ने निपट लिया लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों ने हालात बत्तर दिखाई दे रहे हैं।


Body:6 घंटे की बारिश ने ग्राम अजगर बाहर ने बने पुलिया को गायब कर दिया। यह पुलिया 40 गांव को जिला मुख्यालय से जोड़ती है। लेकिन इतनी तेज बारिश हुई कि घोर वनांचल क्षेत्र और पहाड़ों के घिरे होने के कारण मुसीबत बड़ी हो गई। चट्टानें टूटकर बरसाती नाले में आ गए और उनके साथ कई पेड़ भी टूटकर गिर गए। बारिश के पानी का बहाव इतना तेज था कि पुलिया के नीचे से बहने वाले पानी ने पहले तो पुलिया को पूरी तरह अपने में समेट लिया, पुलिया के 5 फ़ीट ऊपर से पानी बहने लगा और चट्टानें और पेड़ भी बह कर पुलिया तक आ गए।
ग्रामीण बता रहे हैं कि उन्होंने अपने जीवन में इस तरह का बार कभी नहीं देखा है। बीते कई सालों से बारिश हो रही है, लेकिन इतनी तेज बारिश के साथ चट्टानों का गिरना, पेड़ों का टूट जाना और बह कर गांव तक आ जाना पहली बार हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया से आवागमन प्रभावित हुआ है। करीब 40 गांव के 50 हज़ार ग्रामीणों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। स्कूल आने जाने वाले बच्चे भी जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं। चार पहिया वाहन तो स्थिति देखकर ही वापस लौट जा रही है।


Conclusion:बारिश पिछले 24 घंटे से रुकी हुई है। लेकिन फिर भी मौसम विभाग ने भारी वर्षा की आशंका जताई है। वहां मौजूद रेस्क्यू टीम ने बताया कि अगर फिर बारिश होती है तो स्थिति फिर विकराल हो जाएगी। प्रशासन ने जेसीबी मशीन भेज कर रास्ते पर से रेत, चट्टानों और टूटे हुए पेड़ों को हटाने का काम किया, जिससे आने जाने का रास्ता साफ हो जाए। लेकिन एक और भारी बारिश और समस्या वापस चिंताजनक हो जाएगी।

बाइट- देवलाल, ग्रामीण
बाइट- दीनी बाई, पहाड़ी कोरवा ग्रामीण
बाइट- कुमार सिंह, ग्रामीण
Last Updated : Aug 8, 2019, 3:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.