ETV Bharat / state

कोरबा: 1 नवंबर को CM देंगे सतरेंगा को बड़ी सौगात, बोट क्लब और रिजॉर्ट का करेंगे ई-लोकार्पण

author img

By

Published : Oct 30, 2020, 9:23 PM IST

कोरबा जिले में बांगो डैम के किनारे सतरेंगा को मार्डन टूरिज्म के रूप में विकसित किया जा रहा है. 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मौके पर सीएम भूपेश बघेल सतरेंगा बोट क्लब एंड रिसाॅर्ट का ई-लोकार्पण करेंगे.

CM Bhupesh Baghel will inaugurate the Satarenga Boat Club and Resort On 1 November
एक नवंबर को सीएम भूपेश देंगे सतरेंगा को बड़ी सौगात

कोरबा: जिले के सतरेंगा पर्यटन स्थल को देश के पर्यटन मानचित्र पर अब स्थाई जगह मिल जाएगी.सीएम भूपेश बघेल राज्योत्सव के अवसर पर एक नवम्बर को सतरेंगा को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. सीएम भूपेश रायपुर से बोट क्लब और रिसाॅर्ट का ई-लोकार्पण करेंगे.

CM Bhupesh Baghel will inaugurate the Satarenga Boat Club and Resort On 1 November
एक नवंबर को सीएम भूपेश देंगे सतरेंगा को बड़ी सौगात

छत्तीसगढ़ राज्य पर्यटन मंडल और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस ई-लोकार्पण आयोजन में राजधानी रायपुर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीएम भूपेश बघेल सतरेंगा बोट क्लब और रिसाॅर्ट का ई-लोकार्पण करेंगे. कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू, कोरबा जिले के प्रभारी और स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पर्यटन विभाग के संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज शामिल होंगे.

कार्यक्रम में कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना महंत, मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और कटघोरा के विधायक पुरूषोत्तम कंवर, रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक ननकी राम कंवर, पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहित केरकेट्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला सिंह कंवर, जनपद पंचायत अध्यक्ष कोरबा हरेश कंवर और सरपंच ग्राम पंचायत सतरेंगा धनसिंह कंवर भी मौजूद रहेंगे.

कैबिनेट बैठक थी प्रस्तावित

लॉकडाउन के पहले सतरेंगा में कैबिनेट की बैठक प्रस्तावित थी, लेकिन उसके बाद के लिए कारणवश यह कार्यक्रम कैंसिल करना पड़ा था। जिसके बाद अब जाकर सीएम इसका लोकार्पण करेंगे.

मार्डन टूरिज्म के रूप में हो रहा विकसित

कोरबा जिले में बांगो डैम के किनारे सतरेंगा को मार्डन टूरिज्म के रूप में विकसित किया जा रहा है. यहां क्रूज के जरिए पर्यटकों को सैर कराया जाएगा. इसके अलावा रिसॉर्ट और वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ भी लोग उठा सकेंगे. इसके अलावा आकर्षक ओपन थियेटर पर्यटकों को छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा. फूड प्लाजा में छत्तीसगढ़ी व्यंजन के साथ हाट बाजार में छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.