ETV Bharat / state

हरेली तिहार में शामिल हुए चरणदास महंत, गौ सेवा का दिया संदेश

author img

By

Published : Aug 1, 2019, 7:53 PM IST

हरेली त्योहार के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ग्राम पंचायत बेला पहुंचे और गौ सेवा का संदेश देते हुए लोगों को तिहार की बधाई दी.

हरेली उत्सव में चरणदास महंत हुए शामिल

कोरबा: छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय त्यौहार हरेली धूम-धाम से मनाया गया. जिला प्रशासन ने ग्राम पंचायत बेला में हरेली सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत मौजूद रहे. राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.

विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने दिया गौ सेवा का संदेश

कार्यक्रम के दौरान चरणदास महंत ने 25 गौठनों का लोकार्पण किया. गौठान में विधानसभा अध्यक्ष और राजस्व मंत्री ने गायों को चारा खिलाया और गौ सेवा का संदेश देते हुए उन्हें रोटी भी खिलाई. इस दौरान जिले के तमाम आला अधिकारी और कांग्रेस नेता सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

किसानों को दिया ऋण माफी का चेक

कार्यक्रम में किसानों को ऋण माफी का चेक दिया गया और अनेक योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री वितरित की गई. विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने त्यौहार के महत्व को साझा करते हुए किसानों को अच्छी खेती करने के तरीके बताए.

पढ़ें : छत्तीसगढ़ी नृत्य ने बांधा समां, अखाड़े के पहलवानों ने दर्शकों को किया रोमांचित

'छत्तीसगढ़िया लोगों की सरकार'

चरणदास महंत ने कहा कि 'प्रदेश की सरकार छत्तीसगढ़िया लोगों की सरकार है, जो छत्तीसगढ़ियों के हित में बात करती है'. उन्होंने सरकार की नरवा, गरुवा, घुरूवा और बाड़ी योजना की तारीफ की और उसका महत्व भी बताया.

Intro:छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय त्योहार हरेली को जिले में काफी धूम धाम से मनाया गया। जिला प्रशासन ने ग्राम पंचायत बेला में हरेली तिहार का सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य अतिथि के रूप विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत मौजूद रहे। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, इसके अलावा जिले के तमाम आला अधिकारी और कांग्रेस नेता बड़ी तादाद में मौजूद रहे।


Body:कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ चरणदास महंत ने 25 गौठनों का लोकार्पण किया। सभी अधिकारियों, राजस्व मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने अपने अपने नाम का वृक्षारोपण किया। गौठान में विधानसभा अध्यक्ष और राजस्व मंत्री ने गायों को चारा खिलाया और गौ सेवा के सन्देश देते हुए उन्हें रोटी भी खिलाई।
कार्यक्रम में किसानों को ऋण माफी का चेक दिया गया और अनेक योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री वितरित की गई। इस दौरान राजस्व मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार की नरवा गरुवा घुरूवा बाड़ी योजना की तारीफ की और उसका महत्व बताया।


Conclusion:विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने त्योहार के महत्व को साझा किया और किसानों को अच्छी खेती करने के गुण भी बताए। उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश में छत्तीसगढ़ियों की सरकार नहीं थी लेकिन अब प्रदेश में जो सरकार है वो छत्तीसगढ़िया सरकार है।

बाइट- डॉ चरणदास महंत, विधानसभा अध्यक्ष
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.