ETV Bharat / state

कोरोना काल में 30 प्रतिशत बीपीएल कार्डधारियों को नहीं मिला राशन, बीजेपी पार्षदों ने सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Oct 16, 2020, 4:10 PM IST

कोरोना काल में कोरबा के 30 प्रतिशत बीपीएल वर्ग के परिवारों को राशन नहीं मिल पाया है. इसे लेकर बीजेपी पार्षदों ने कलेक्टर किरण कौशल को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही हितग्राहियों को जल्द से जल्द राशन प्रदान करने की मांग की है.

BJP councilors submitted memorandum to Korba collector Kiran Kaushal
बीजेपी पार्षदों ने कोरबा कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कोरबा: कोरोना काल में बीपीएल वर्ग से आने वाले 30 फीसदी परिवारों को सरकारी राशन नहीं मिला है. इसे लेकर कोरबा के बीजेपी पार्षदों ने कलेक्टर किरण कौशल को ज्ञापन सौंपा है. बीजेपी के पार्षदों ने ज्ञापन में कहा है कि रियायती दरों पर मिलने वाला सरकारी चावल गरीबों के लिए बड़ा सहारा होता है. ऐसे में बीते महीने लागू किए गए 8 दिनों के लॉकडाउन के दौरान बहुत से परिवारों को सरकारी राशन नहीं मिल पाया था, उन्हें राशन दिलाने की पहल की जाए.

बीजेपी पार्षदों ने कोरबा कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जिले में लगभग 2 से ढाई लाख एपीएल और बीपीएल राशन कार्डधारी हितग्राही मौजूद हैं. वहीं बीते दिनों कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए 8 दिनों का लॉकडाउन लागू किया था. इस दौरान कई परिवार ऐसे थे जो उचित मूल्य की दुकानों के बंद रहने से निर्धारित अवधि के अंदर सरकारी राशन प्राप्त नहीं कर सके थे. इस बात की जानकारी प्रशासन को दिलाने और गरीबों को सरकारी राशन दिलवाने के लिए बीजेपी के पार्षद लोकेश्वर चौहान, पप्पी सिंह, नरेंद्र देवांगन चंद्रलोक सिंह गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और गरीबों को बीते महीने का राशन मुहैया करने की मांग की.

पढे़ं: बरहोरी राशन दुकान के संचालक पर अनियमितता का आरोप, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई

पार्षदों का कहना है कि उचित मूल्य की दुकान संचालक के साथ ही खाद्य विभाग वंचित परिवारों को राशन मुहैया कराने की मांग करने पर टालमटोल कर रहा है. सिस्टम ऑनलाइन होने के कारण टेबलेट में एंट्री और कई तरह की दिक्कतों का हवाला दिया जा रहा है, जिसके कारण कई गरीब परिवार सरकारी राशन से वंचित हो चुके हैं. जिन्हें सितंबर महीने का राशन भी नहीं मिला है.

सितंबर महीने का राशन प्रदान करने की मांग

पार्षदों की मांग है कि राशन कार्डधारी हितग्राहियों को सितंबर महीने का राशन अब भी नहीं मिला है. जबकि अक्टूबर का आधा महीना बीत चुका है. पार्षदों ने कलेक्टर से मांग की है कि जिन हितग्राहियों को सितंबर महीने का राशन नहीं मिला है, उन्हें चिन्हित करके जल्द से जल्द राशन प्रदान किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.