ETV Bharat / state

कोरबा: भाजपा पार्षदों ने निगम कार्यालय के सामने किया धरना-प्रदर्शन

author img

By

Published : Mar 10, 2021, 5:08 PM IST

निगम क्षेत्र से संबंधित ज्वलंत मुद्दों को लेकर भाजपा पार्षदों ने साकेत भवन के सामने प्रदर्शन किया. पार्षदों के प्रदर्शन को देखते हुए आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.

BJP councilors protest
भाजपा पार्षदों का धरना प्रदर्शन

कोरबा: विकास कार्य ठप होने जलापूर्ति की समस्या सहित अनेक मसलों को लेकर भाजपा पार्षदों ने निगम मुख्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया है. साथ ही महापौर की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. पार्षदों के प्रदर्शन को देखते हुए आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.

नगर पालिक निगम कोरबा से संबंधित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर भाजपा पार्षदों ने पहले भी नगर निगम के आयुक्त को अल्टीमेटम दिया था. बार-बार बोलने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था. प्रशासन के ढीले रवैये से परेशान पार्षदों ने आज साकेत भवन का घेराव किया.

नगर निगम पर लगाए गंभीर आरोप

निगम नेता प्रतिपक्ष हितआनंद अग्रवाल ने बताया कि 67 वार्डों के अंतर्गत विकास नाम की चीज नहीं है. केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ नागरिकों को नहीं मिल पा रहा है. 24 घंटे पानी देने का वादा किया गया था, लेकिन 24 मिनट भी सप्लाई नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि नगर निगम के मेयर की कार्यप्रणाली समझ से परे है.

VIDEO: जब गर्मी से बेहाल कोबरा ने बोतल से पिया पानी

साकेत भवन के सामने किया प्रदर्शन
नगर पालिक निगम कोरबा के द्वारा आगामी दिनों में बजट पेश किया जाना है. इससे पहले अनेक बिंदुओं को बजट में शामिल किए जाने को लेकर मंत्रणा की गई थी. जनप्रतिनिधियों से विचार लिए गए थे. इसपर अगला निर्णय प्रतीक्षित है. इससे पूर्व निगम क्षेत्र से संबंधित ज्वलंत मुद्दों को लेकर भाजपा पार्षदों ने साकेत भवन के सामने प्रदर्शन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.